Home > पूर्वी उ०प्र० > गोंडा > विकास खण्ड कटरा बाजार में हुआ प्रधानमंत्री आवास में घोटाला जिला प्रशासन मौन

विकास खण्ड कटरा बाजार में हुआ प्रधानमंत्री आवास में घोटाला जिला प्रशासन मौन

ग्राम सचिव व प्रधान ने मिलकर डकारा लाभार्थियों के खाते से धनराशि

सुरेश कुमार तिवारी
कहोबा चौराहा,गोण्डा। विकास खण्ड कटरा बाजार के ग्राम कोटिया मदारा में वित्तीय वर्ष 2017-18 में गरीबों को प्रधानमंत्री आवास देकर सचिव व ग्राम प्रधान द्वारा सरकारी धनराशि का बंदर-बांट किए जाने से लाभार्थियों के मकान का आधा-अधूरा निर्माण होने से पीएमवाई योजना बदहाली के आंसू बहा रहा है। बताना आवश्यक है कि भ्रटाचार के मामले में विकास खण्ड कटरा बाजार सर्वोपरि रहा है जो निवर्तमान सीडीओ व अपर आयुक्त मनरेगा के जांचोपरांत खुलासा भी हो चुका है। अब बताते हैं कि विकास खण्ड कटरा बाजार अंतर्गत ग्राम कोटिया मदारा का खेल यहां के निवासिनी सावित्री पत्नी शिवकुमार को रजि0 नं0-यूपी-3246974 व कोलई पुत्र राजाराम को रजि0 नं0-यूपी-3245603 पर व पम्मी पत्नी रामसनेही को रजि0 नं0-यूपी-3257139 पर वित्तीय वर्ष 2017-18 में प्रधान मंत्री आवास का लाभ मिला था जिनके द्वारा आधा-अधूरा निर्माण कराते हुए छत भी नही लगवाया गया जबकि ग्राम पंचायत अधिकारी बिंदेश्वरी भारती व ग्राम प्रधान द्वारा किए गए बंदरबांट के चलते मकान निर्माण कार्य को पूर्ण दिखाकर सम्पूर्ण धनराशि लाभार्थी के बैंक खाते में भेज दिया गया बताया तो यहां तक जाता है कि मकान निर्माण कार्य की मजदूरी भी जॉब कार्ड धारकों के बैंक खाते में भेजी जा चुकी है। लाभार्थियों का कहना है कि आवास पास होने के बाद ग्राम प्रधान हमारे घर पर आए और हम लोगों से बैंक के दो-दो विड्राल फार्म पर अंगूठा व दस्तखत करवाने के साथ-साथ बैंक पास बुक भी ले लिए उसकेे बाद बैंक कर्मियों से मिलीभगत करके तीनों किस्त के रुपए निकाल लिए। सावित्री के पति शिवकुमार ने कहा कि दो-दो विड्राल फार्म पर अंगूठा व दस्तखत लाभार्थियों द्वारा किया गया था जो निकाला गया परंतु तीसरी किस्त की रकम किसके हस्ताक्षर से निकाला गया। लाभार्थियों ने बताया कि प्रधान द्वारा स्वयं ईंट मंगवाकर आधा-अधूरा मकान का निर्माण कराए जाने से बगैर छत के ही हम लोग जीवन व्यतीत कर रहे हैं। क्षेत्र में चर्चा है कि कई बार समाचार पत्रों में खबर प्रकाशित होने के बावजूद भी जिला प्रशासन द्वारा कार्यवाही न किए जाने से कई सवाल पनप रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *