Home > पूर्वी उ०प्र० > गोंडा > जनपद गोंडा के विकासखंड मनकापुर के ग्राम पंचायत गढ़ी में बजबजा रही है

जनपद गोंडा के विकासखंड मनकापुर के ग्राम पंचायत गढ़ी में बजबजा रही है

नालिया, स्वच्छता अभियान का नहीं हो रहा पालन है
गोंडा। विकासखंड मनकापुर के ग्राम पंचायत गढ़ी क्षेत्र के मोतीगंज बाजार में नाली को पक्की बना दी गई है लेकिन नाली खुली होने से और नाली की सही समय से सफाई ना होने के कारण नालियों में बजबजा रहे हैं कीड़े मकोड़े गंदगी से भरी हुई है नाली। इस प्रकार से आप लोगों को बताते चलें कि शासन प्रशासन पूरी तरह स्वच्छता अभियान के तहत अपने आप को संकल्पित कर रखा है लेकिन ग्रामसभा गड़ी में सफाई कर्मी के द्वारा नाली की सफाई नहीं की जा रही है जबकि करो ना इस समय पूरी तरह हाथ फैला रखा है। शासन पूरी ताकत से हर व्यक्ति को आगाह कर रहा है कि आप लोग जहां भी हो साफ सफाई का पूर्ण रूप से ध्यान रखें जिससे क्रोना जैसी वैश्विक महामारी से बचाव हो सके। आप लोगों को बताते चलें कि यह मामला है मोतीगंज बाजार पीपल चौराहा के पास की खुली हुई नाली का है। अंकित शुक्ला ने बताया मेरे दुकान के सामने नाली बुरी तरह बजबजा रही है जिसमें कीड़े मकोड़े भरे हुए हैं दुकानदार व ग्राहकों को इससे बहुत हो रही है परेशानी, निकट भविष्य में करो ना जैसे वैश्विक महामारी को दे रहा है दावत। सफाई कर्मी कब आते हैं कब चले जाते हैं यहां मालूम नही होता है। जबकि इस समय त्योहार का दौर चल रहा है और करो ना जैसे वैश्विक महामारी का प्रकोप भी जारी है। शासन का आदेश है कि आप लोग मास्क का प्रयोग करके घर से बाहर अत्यंत आवश्यक हो तभी जाएं जिससे आप अपने आप को सुरक्षित रह सके। आप लोगों को बताते चलें कि ग्राम प्रधान गड़ी का ग्राम सभा में सराहनीय कार्य रहा है कई सड़कें बनवाई है ग्राम सभा में लोग इनसे और इनके कार्यों से सहमत हैं। लेकिन वहीं पर सफाई कर्मी के द्वारा समय समय से अपने कार्यों का उत्तरदायित्व ना समझने से लोग आक्रोशित हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *