Home > पूर्वी उ०प्र० > गोंडा > किसान नई तकनीक और वैज्ञानिक ढंग से खेती करे तो खुशहाल होंगे

किसान नई तकनीक और वैज्ञानिक ढंग से खेती करे तो खुशहाल होंगे

मोतीगंज ।।गोण्डा।। आज देश में जनसंख्या वृद्धि दर तेज़ी से बढ़ रही है।तो दूसरी तरफ किसानों की खेत के जोतों की आकार कम हो रही है।इस समस्या से निपटने के लिए और अपने परिवार की भरण पोषण करने के लिए किसानों को नई तकनीक व वैज्ञानिक तकनीक से खेती करने पर उन्हें ज्यादा पैदावार मिलेगा साथ ही किसान अपने परिवार का अच्छे ढंग भरण पोषण कर सकेंगे। यह बात मनकापुर विकास खण्ड के ग्राम सभा रामपुर में सीजेन्टा कम्पनी के टी एम परीक्षित सिंह ने आयोजित एक चौपाल में किसानों से कहीं उन्होंने कहा सीजेन्टा कम्पनी द्वारा धानो के कई उन्नतशील किस्म के हाईब्रिड धान के बीज के साथ ही कई तरह के फसलों के हाईब्रिड बीज तैयार किए हैं। उन्होंने कहा कि विगत वर्षों में धान की अच्छी सुद्दीन पैदावार के लिए एस 7001 सीजेन्टा कम्पनी द्वारा हाईब्रिड धान का बीज तैयार किया गया था जो किसानों के लिए काफी लाभकारी सिद्ध हुआ लेकिन उस धान मे और गुणात्मक सुधार करके सीजेन्टा कम्पनी द्वारा एस 7002 का हाईब्रिड बीज तैयार किया गया है जो किसानों द्वारा खेतों में ज्यादा लगया गया है।फसल ज्यादा पैदा होगी और किसान खुशहाल होंगे। इनके साथ एम डी ओ विष्णू गुप्ता मौजूद रहे। प्रमुख किसानों मे हरिशंकर तिवारी, रूद्र मणि तिवारी, दिनेश कुमार तिवारी,यज्ञ नारायण तिवारी, राम शंकर यादव, घनश्याम तिवारी,द्वरिका , जगदीश प्रसाद, छेदीलाल यादव, बुधराम मौर्या, सहित सैकड़ों किसान मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *