Home > पूर्वी उ०प्र० > गोंडा > वजीरगंज क्षेत्र के बेलिया गांव में खेत की निराई करने गए दंपति की विद्युत की चपेट में आने से हुई मौत।

वजीरगंज क्षेत्र के बेलिया गांव में खेत की निराई करने गए दंपति की विद्युत की चपेट में आने से हुई मौत।

अवध की आवाज ब्यूरो चीफ
गोंडा।वजीरगंज क्षेत्र के बेलिया में बुधवार को धान के खेत की निराई करने गए दंपति की खेत की बाढ़ में लगे कांटेदार तार में विद्युत करंट की चपेट में आ जाने से मौके पर ही मौत हो गई। तहसीलदार सहित पुलिस अधिकारियों ने घटनास्थल का निरीक्षण किया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना घटित होने के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। केस के अनुसार बुधवार को 11:00 बजे वादी के पिता मिश्रीलाल उम्र 60 वर्ष हुआ मां गीता 55 वर्ष धान के खेत की निराई करने गए थे। खेत में लगी बाढ़ में गांव के ही गंगाराम द्वारा लगाए गए बिजली के तार द्वारा कटीले तार में बिजली प्रवाहित होने के कारण माता-पिता की करंट लगने से मौके पर ही मौत हो गई। माता पिता की मौत से पूरा परिवार सदमे मे है। घटनास्थल क्षेत्राधिकारी संसार सिंह राठी, तहसीलदार पैगाम हैदर, अध्यक्ष प्रबोध कुमार आदि ने निरीक्षण किया। क्षेत्राधिकारी ने बताया कि वादी की तहरीर पर आरोपी के विरुद्ध गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज किया गया है इस संबंध में अवर अभियंता मनकापुर उपकेंद्र बृजनंदन यादव ने बताया कि सूचना मिली है। मौके पर लाइनमैन मनमोहन यादव वा बुधराम यादव को भेजा गया है विभागीय जांच कराई जाएगी। अगर परिवार को मुआवजा बनता है तो मुआवजा दिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *