Home > पूर्वी उ०प्र० > गोंडा > घाघरा का जलस्तर खतरे के निशान से 16 सेंटीमीटर ऊपर एल्गिन चरसडी बाँध पर चन्दापुर के पास शुरू हुआ कटान ।

घाघरा का जलस्तर खतरे के निशान से 16 सेंटीमीटर ऊपर एल्गिन चरसडी बाँध पर चन्दापुर के पास शुरू हुआ कटान ।

अवध की आवाज ब्यूरो चीफ

गोण्डा। घाघरा का जलस्तर बढ़ने से बांध के लिए खतरा पैदा हो गया है। घाघरा का जलस्तर खतरे के निशान से 16 सेंटीमीटर ऊपर पहुंच गया है परसपुर एल्गिन चरसडी बांध के चंदापुर के पास तेजी से बांध के किनारे कटान शुरू हो गई है।
मौके पर आला अधिकारी जुट गए हैं और बांध के बचाव का कार्य तेजी से चल रहा है। हालांकि बांध के आसपास गांव में प्रशासन ने खतरे को भांपते हुए गांव को खाली कराने और लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने की कवायद भी तेज कर दी है। घाघरा का जलस्तर लगातार बढ़ने की ओर है। खतरे के निशान 106.07 के सापेक्ष घाघरा का जलस्तर 106.286 पर पहुंच गया है। इसके अलावा विभिन्न बैराजों एवं पहाड़ी नालों का पानी लगातार घाघरा में फैलता जा रहा है। तेजी से बढ़ रहे जलस्तर से एल्गिन चरसडी बांध पर खतरा मंडराने लगा है। चंदापुर किटोली के पास बांध के निकट तेजी से कटान शुरू हो गई है। जिसकी सूचना मिलने के बाद मौके पर अपर जिलाधिकारी, उप जिलाधिकारी और सिंचाई विभाग के अधिकारी पहुंच गए हैं। बांध के बचाव का कार्य तेजी से चलाया जा रहा है। उप जिलाधिकारी हीरालाल ने बताया कि बांध में कटान की सूचना मिलने पर मौके का निरीक्षण किया जा रहा है और अगल-बगल के गांव को सचेत कर दिया गया है और लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाने के लिए कहा जा रहा है। मगर बांध के नजदीक कटान तेजी से हो रही है। जिससे बांध को खतरा पैदा हो सकता है। बांध की संबेदनशीलता को देखते हुए मंगलवार को भोर में ही बांध का जायजा लिया तथा अधीनस्थ को कड़े निर्देश दिये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *