Home > पूर्वी उ०प्र० > गोंडा > यू०पी०जर्नलिस्ट एसोसिएशन(उपजा) इकाई मनकापुर की कार्यकारिणी बैठक संपन्न,,

यू०पी०जर्नलिस्ट एसोसिएशन(उपजा) इकाई मनकापुर की कार्यकारिणी बैठक संपन्न,,

गोंडा। रविवार को यूपी जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन (उपजा) इकाई मनकापुर की कार्यकारिणी की बैठक का आयोजन उतरौला रोड पटेल नगर स्थित उपजा कार्यालय में किया गया। जिसकी अध्यक्षता तहसील अध्यक्ष अमर चंद गुप्ता ने की।बैठक में मुख्य रूप से नव वर्ष2023 का सदस्यता नवीनीकरण,संगठन का विस्तार व मजबूती पर चर्चा की गई। सभा को संबोधित करते हुए वरिष्ठ उपाध्यक्ष जिताऊ राम मौर्या ने 2023 सदस्यता नवीनीकरण को सरल बनाते हुए कहा की सदस्यता अभियान तहसील मनकापुर में शुरू की जाएगी साथ ही पत्रकारों की सुविधा के लिए तहसील के सभी ब्लॉकों में संगठन के पदाधिकारी जाकर वहाँ सदस्यता दिलाएंगे।इसके साथ ही उन्होंने संगठन की मजबूती और सदस्यों को संगठित रहने पर बल दिया।तहसील अध्यक्ष अमर चंद गुप्ता ने दूरदराज से आए हुए उपजा पदाधिकारियों का स्वागत अभिनंदन करते हुए पत्रकारों को पीत पत्रकारिता से बचने की सलाह दी और संगठन को मजबूत बनाने की अपील की। वहीं तहसील कोषाध्यक्ष इमरान अहमद ने पत्रकार साथियों से कहा की पत्रकारिता समाज में संगठन एक मजबूत कदम है,जबतक सभी लोग संगठित नहीं होंगें मजबूत नहीं हो पाएंगें,उपजा पत्रकार आपस में किसी भी प्रकार का मतभेद ना रख संगठन को मजबूती प्रदान करें।उपजा संगठन हमेशा पत्रकारों के साथ है अगर किसी भी पत्रकार का उत्पीड़न होता है या किसी के द्वारा उसके मान-सम्मान पर ठेस पहुँचाई जाएगी तो उपजा संगठन आर पार की लड़ाई लड़ेगी। तहसील महामंत्री श्रवण कुमार ने आखिर कोई पत्रकार यूपी जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन (उपजा) में सदस्यता क्यों लें?तो उन्होंने उपजा के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी देते हुए बताया की उपजा एक ट्रेड यूनियन है जो कि भारत के 18 से भी ज्यादा राज्यों में सक्रिय है। उपजा संगठन पत्रकारों को सदस्यता कार्ड के साथ ही व्यक्तिगत 1लाख का बीमा प्रदान करता है।साथ ही अगर किसी पत्रकार साथी के साथ कोई अनहोनी/दुर्घटना हो जाती है तो उपजा मनकापुर इकाई उस पत्रकार साथी को आर्थिक सहायता के रूप में 10 हज़ार रुपये तुरंत उपलब्ध कराती है।उन्होंने बताया कि उपजा उत्तर प्रदेश में पत्रकारों का सबसे बड़ा संगठन है,पत्रकारों के दुख , सुख में हमेशा उपजा संगठन साथ था और रहेगा। इस प्रकार से आप लोगों को बताते चलें की बैठक में महिला पत्रकार सरोज मौर्या,तहसील अध्यक्ष अमर चंद गुप्ता,महामंत्री श्रवण कुमार,कोषाध्यक्ष इमरान अहमद,माता प्रसाद उपाध्याय,राम कृपाल गिरी,कृष्ण मोहन चौबे,प्रमोद कुमार चौहान,रमेश तिवारी,रोहित वर्मा,अनिल कुमार,राजेन्द्र प्रसाद गुप्ता सहित दर्जनों पत्रकार मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *