Home > पूर्वी उ०प्र० > गोंडा > थाना परिसर में संपन्न हुआ राखी बांधने का कार्यक्रम बहनों ने भाई की कलाई में बांधी राखी।

थाना परिसर में संपन्न हुआ राखी बांधने का कार्यक्रम बहनों ने भाई की कलाई में बांधी राखी।

आवाज की आवाज,, ब्यूरो चीफ।
गोंडा ।  एकल विद्यालय अभियान की तत्वाधान में रक्षाबंधन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। थाना परिसर में हुआ संपन्न। इस मौके पर मौजूद एकल विद्यालय के जिला प्रभारी,va उद्योग व्यापार मंडल के चेयरमैन सरदार देवेंद्र सिंह सचदेवा तथा पुलिसकर्मियों को बहनों ने बांधी राखी । सचदेवा ने विश्व हिंदू परिषद की सरपरस्ती में देश के ग्रामीण और उद्गम स्थानों पर शिक्षा को जगाने वाले आचार्य भाई बहनों के परिश्रम एवं समर्पण की प्रशंसा करते हुए कहा कि अपने परिवार जनों से दूर रहकर देश में कानून व्यवस्था को बनाए रखने में सहायक पुलिस कर्मियों को रक्षाबंधन के इस पावन पर्व पर बहनों की कमी ना हो, बहनों की कमी का एहसास ना हो इसलिए यह आयोजन किया गया है ,थानाध्यक्ष राजेश कुमार सिंह एवं क्राइम इंस्पेक्टर सुखबीर सिंह ने कहा कि घर से दूर रहकर भी बहनों का प्यार रक्षाबंधन पर्व का आयोजन करने से मन में एक अपनेपन का एहसास होता है। उन्होंने सभी आचार्य भाई बहनों को सुरक्षा और सहयोग करने का आश्वासन दिया इस प्रकार से बताते चलें कि रक्षाबंधन भाई बहन का अटूट रक्षा कवच का त्योहार माना जाता है। बहन भाई की कलाई पर राखी बांधकर रक्षा का वचन मांगती है। इस तरह से इस मौके पर अवधेश कुमार, सर्वेश ,कंचन, पूजा ,नंदकिशोर ,ओम प्रकाश आचार्य मालिक राम आदि भाई-बहन उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *