Home > अवध क्षेत्र > मिशन शक्ति के तहद महिलाओं को किया गया जागरूक। -विनोद सिंह

मिशन शक्ति के तहद महिलाओं को किया गया जागरूक। -विनोद सिंह

निघासन खीरी। पुलिस महानिरीक्षक लखनऊ परिक्षेत्र लखनऊ द्वारा महिलाओं बालिकाओं से संबंधित अपराधों पर प्रभावी अकुंश लगाने एवम उनमें सुरक्षा की भावना जागृत करने को लेकर विस्तृत दिशा-निर्देश निर्गत किये गए।ग्राम पंचायत लालपुर में शक्ति मिशन के तीसरे चरण में प्रवेश करते हुए उंचौलिया कस्बे में महिलाओं को सुरक्षा के सम्बंध में जानकारी दी गयी ।इसके साथ ही मिशन शक्ति का आयोजन किया गया। पंचायत भवन में शक्ति मिशन फेस 3 का शुभारंभ किया गया कई लोगों ने महिलाओं को सम्मान के सम्बन्ध में जानकारी देते हुए डायल 112, 1090 तथा 1076 के विषय मे विस्तार से बताया और कहा कि समय-समय पर महिला आरक्षी द्वारा किसी भी समस्या का समाधान तत्काल कराया जाएगा । चौकी प्रभारी विनोद सिंह ने बताया कि महिलाओं की सुरक्षा के लिए महिला पुलिस पूरी तरीके से अलर्ट रहेगी जिससे औरतो को किसी प्रकार की समश्या का सामना न करना पड़े। जिस क्रम में थाना निघासन अंतर्गत चौकी झंडी के चौकी इंचार्ज विनोद सिंह, हेडकांस्टेबल शिवकुमार, महिला कांस्टेबल निर्देशरानी द्वारा झंडी पंचायत भवन में मिशन शक्ति कार्यक्रम कर गाँव की महिलाओं को नारी सुरक्षा, नारी सम्मान व नारी स्वालंबन के प्रति जागरूक किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *