Home > पूर्वी उ०प्र० > गोंडा > टामसन कॉलेज में प्रेक्षकों तथा जिलाधिकारी ने मतदाता जागरूकता स्कूटी रैली को हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना

टामसन कॉलेज में प्रेक्षकों तथा जिलाधिकारी ने मतदाता जागरूकता स्कूटी रैली को हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना

विनोद कुमार सिंह,,
छात्राओं द्वारा बनाई रंगोलियों को देख गदगद हुए प्रेक्षक व जिलाधिकारी, की सराहना
गोंडा। मतदाता जागरूकता को लेकर नगर के टामसन इंटर कालेज में वृहद स्वीप कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। भारत निर्वाचन से नियुक्त मा0 प्रेक्षकों तथा जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ0 उज्जवल कुमार व मुख्य विकास अधिकारी ने स्कूली छात्र-छात्राओं के बीच पहुंचकर उनका उत्साहवर्धन किया तथा अपील किया कि आने वाली 27 फरवरी को अपने मताधिकार का प्रयोग जरूर करेंगें तथा अपने आस पास के लोगों व अपने मित्रों को मतदान के लिए जरूर प्रेरित करेंगे। छात्राओं द्वारा बनाई गई सुंदर रंगोलियों व मेहंदी की रचनाओं ने प्रेक्षकगणों व जिलाधिकारी का मन मोह लिया। सभी अधिकारियों ने छात्राओं द्वारा बनाई गई रंगोली की प्रशंसा की। शहीदे आजम सरदार भगत सिंह टामसन  इंटर कॉलेज में जिलाधिकारी तथा प्रेक्षकों ने फीता काटकर व हरी झण्डी दिखाकर मतदाता जागरूकता स्कूटी रैली को रवाना किया। इसके बाद अधिकारियों ने छात्राओं द्वारा बनाई सुन्दर रंगोलियों व हाथों पर मेहंदी के माध्यम से बनाई मतदाता जागरूकता की रचनाओं का अवलोकन किया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने छात्र-छात्राओं से आहवान किया कि जब युवा साथ आएंगे तभी लोकतंत्र मजबूत होगा। इसलिए जितने भी युवा साथी, छात्र-छात्राएं हैं, वे लोकतंत्र के इस महापर्व में आगे आएं और स्वयं तो मतदान करें ही, इसके साथ ही अपने परिजनों, अपने पड़ोसियों तथा विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफार्म जैसे फेसबुक, ट्वीटर, व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम आदि से जुड़े हुए अपने मित्रों को भी मतदान के लिए प्रेरित करें तथा उनसे वचन लें कि वे 27 फरवरी को वोट डालने जरूर जाएंगे। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने छात्र-छात्राओं एवं अधिकारियों को मतदाता जागरूकता व मतदान की शपथ भी दिलाई। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ शिक्षक रघुनाथ पाण्डेय ने किया। इस दौरान जिला विद्यालय निरीक्षक राकेश कुमार, एलबीएस प्राचार्य डाॅ0 रविन्द्र कुमार पाण्डेय, टामसन प्रधानाचार्य राम करन वर्मा, व्यायाम शिक्षक संजय सिंह व अन्य उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *