Home > पूर्वी उ०प्र० > वाहन के डिवाइडर से टकराने से पांच महिलाओं की मौत

वाहन के डिवाइडर से टकराने से पांच महिलाओं की मौत

रायपुर। राजधानी रायपुर से लगभग 25 किलोमीटर दूर अभनपुर में बुधवार की सुबह ,एक तेज रफ्तार वाहन के डिवाइडर से टकराने से पांच महिलाओं की मौत हो गई, वहीं ड्राइवर सहित चार गंभीर रूप से घायल हैं।मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने रायपुर जिले के अभनपुर केंद्री के पास कार दुर्घटना में महिलाओं की मृत्यु पर गहरा दुख प्रकट किया है। ये महिलाएं भिलाई से राजिम पुन्नी मेले में शामिल होने के लिए जा रही थी। मुख्यमंत्री ने मृतकों के परिवारजनों के प्रति गहरी संवेदना प्रकट की है। सीएम बघेल ने इस दुर्घटना में घायल ड्राइवर को बेहतर इलाज की सुविधा उपलब्ध कराने और मृतकों के परिजनों को हर सम्भव सहायता उपलब्ध कराने के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं। अभनपुर थाना पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार भिलाई के सुभाष नगर की रहने वाले श्रद्धालु राजिम पुन्नी मेला में भाग लेने जा रहे थे। अभनपुर में केंद्री के पास तेज रफ्तार वाहन डिवाइडर से टकरा कर पलट गया।चार महिलाओं की घटना स्थल पर ही मौत हो गई ।घायल महिलाओं और ड्राइवर को तत्काल रायपुर के मेकाहारा अस्पताल भेजा गया।ईलाज के दौरान वहां 1 महिला की और मौत हो गई ।वहीं ड्राइवर सहित चार गंभीर रूप से घायल हैं । मृतक महिलाओं के नाम सुचित्रा, काजल ,सविता दास ,रीना और अर्चना मौला है।घायलों की हालत चिंताजनक है । अभनपुर थाना पुलिस ने शव बरामद कर पीएम के लिए भेजा। बता दें कि आज से राजिम में माघी पुन्नी मेले की शुरूआत हो रही है, सुबह से ही भक्तों की भीड़ उमड़ रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *