Home > पूर्वी उ०प्र० > सांसद ने रखी शहीद रामप्रवेश यादव की स्मारक की आाधारशीला

सांसद ने रखी शहीद रामप्रवेश यादव की स्मारक की आाधारशीला

निर्माण की जिम्मेदारी भाई गोल्डेन को सौंपी
संजीव
बिल्थरारोड (बलिया)। क्षेत्रीय सांसद रविन्दर कुशवाहा ने शहीद रामप्रवेश यादव के गांव टंगुनिया-सोनाडीह मार्ग के त्रिमुहानी के पास शुक्रवार को शहीद स्मारक का शिलान्यास, भूमि पूजन करके किया। उन्होंने शहीद स्मारक को जल्द जल्द पूरा करने कराने के लिए आश्वाशन दिया। इसको लेकर शहीद के परिजन सहित पूरा गांव प्रफुल्लित है। सांसद कुशवाहा ने स्मारक बनाने की व्यवस्था के लिए शहीद के भाई सर्वजीत यादव उर्फ गोल्डन को जिम्मेदारी सौपी है। कहा कि भव्य स्मारक बनना चाहिए। स्मारक बनाने के लिए धन को आड़े नहीं आने दिया जायेगा। शहीद के पिता लाल बचन यादव की माने तो शहीद स्मारक के लिए ग्राम टंगुनिया गांव के तिराहे पर स्वयं की निजी भूमि में स्थापित करवा रहे है। पिता लाल बचन यादव का कहना है कि बेटे के ना रहने का गम तो है, लेकिन देश के लिए शहादत पर उन्हें गर्व भी है। कहा कि आज भी हमें बेटे की वीरता पर गर्व हैं। कहा कि स्मारक बन जाने के बाद शहीद रामप्रवेश यादव की आने वाली पीढ़ियों के लिए यादगार के रूप में बनी रहेगी। इस दौरान सांसद कुशवाहा ने कहा कि परिवार और घर छोड़ कर सीमा पर तैनात देश के जवानों के दम पर ही भारत के लोग चैन की नींद सोते है। कहा कि हमारी भारतीय सेना किसी भी मामले में कम नहीं है। इस अवसर पर शहीद के दोनों बेटे आयुष यादव और आशीष यादव, डिम्पल सिंह, अशोक कुशवाहा, सर्वजीत उर्फ गोल्डन, बिट्टू बाबा समेत काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।
ज्ञातब्य है कि शहीद रामप्रवेश यादव विगत् 2017 में 20 सितम्बर को जम्बू के बनिहाल में आतंकियों की गोली से शहीद हो गये थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *