Home > पूर्वी उ०प्र० > गोंडा > शनिवार को महादेवा में चौपाल लगाकर महिलाओं को किया गया जागरूक।

शनिवार को महादेवा में चौपाल लगाकर महिलाओं को किया गया जागरूक।

गोंडा। शनिवार को महादेवा में चौपाल लगाकर महिलाओं को जागरूक किया गया महिलाओं एवं बालिकाओं के पद हो रहे अपराधों की रोकथाम के लिए चलाए जा रहे मिशन शक्ति अभियान के तृतीय चरण के लिए व्यापक प्रचार-प्रसार के लिए थाना कोतवाली करनैलगंज मिशन शक्ति टीम द्वारा थाना क्षेत्र ग्राम सभा महादेवा में चौपाल लगाकर महिलाओं व बालिकाओं को मिशन शक्ति अभियान के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई और उन्हें अपने अधिकारों से लड़ने के लिए जागरूक किया गया । इस प्रकार से बता दें कि महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा की दृष्टि से भी उन्हें 112 वीमेन पावर लाइन, 1090 महिला हेल्पलाइन, 181 चाइल्ड लाइन ,1098 मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 1076, स्वास्थ्य सेवा 102,एवं एंबुलेंस सेवा 108 लिए के बारे में महिलाओं एवं बालिकाओं को दी गई जानकारी। इस प्रकार से शासन प्रशासन हर वक्त महिलाओं की एवं बालिकाओं की सुरक्षा में सुरक्षा कोष की रचना कर रखी है फिर भी यह दुष्ट लोग अपनी हरकत से बाज नहीं आते हैं और महिलाओं व बालिकाओं पर आए दिन अत्याचार होता रहता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *