Home > पूर्वी उ०प्र० > गोंडा > सेल्स ऑफिसर द्वारा कर दिया गया 1453 गैस कनेक्शन ट्रांसफर

सेल्स ऑफिसर द्वारा कर दिया गया 1453 गैस कनेक्शन ट्रांसफर

मोहम्मद खालिद अवध की आवाज

खोडारे गोंडा । उपभोक्ताओं को मोबाइल के मैसेज के माध्यम से पता चला कि 26 अप्रैल को मेरा गैस कनेक्शन मेरे घर से करीब 20 से 25 किलोमीटर की दूरी पर ट्रांसफर कर दिया गया है। जिसको लेकर मंगलवार को आरवी भारत ग्रामीण वितरक गैस एजेंसी पर लोगों का भीड़ इकट्ठा हो गया और सोशल डिस्टेंसिंग का भी ख्याल नहीं रहा सूचना पर पहुंचे गैस एजेंसी के संचालक रघुरतन प्रताप सिंह द्वारा लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग बनाने के लिए कहा गया उपभोक्ता सुभागी देवी प्रेमा रामरति अनारकली रीता देवी शमसुन निशा दिवाकर पांडे सीता देवी साजिदा खातून सहित तमाम उपभोक्ताओं का कहना कि हमें मोबाइल के माध्यम से सूचना मिली कि हमारा गैस कनेक्शन घर से करीब 25 किलोमीटर दूर ट्रांसफर कर दिया गया इस लाक डाउन में हम लोग वैसे काफी परेशान है। इतना दूर कौन गैस लेने जा पाएगा गैस एजेंसी के संचालक रघु रतन प्रताप सिंह ने बताया कि उपभोक्ताओं सहित हमें भी नहीं सूचित किया गया सेल्स ऑफिसर द्वारा 1080 उज्जवला योजना के तहत 373 जनरल गैस को यहां से 20 से 25 किलोमीटर दूर अतुल भारत गैस एजेंसी बभनी खास बभनान को ट्रांसफर कर दिया गया है। जिसके शिकायत उपभोक्ताओं सहित मेरे द्वारा मुख्यमंत्री सहित केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री के पोर्टल पर किया गया है इस बावत भारत पैट्रोलियम सुल्तानपुर के सीनियर अधिकारी शैलेन सूद से बात करना चाहा लेकिन मोबाइल नहीं उठा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *