Home > पूर्वी उ०प्र० > गोंडा > कोरोना वायरस जैसी बीमारी के रोकथाम के लिए मोतीगंज पुलिस सख्त

कोरोना वायरस जैसी बीमारी के रोकथाम के लिए मोतीगंज पुलिस सख्त

अजीजुद्दीन सिद्दीकी
मनकापुर (गोंण्डा) । कोरोना वायरस के संक्रमण को पूरी तरह रोकथाम के लिए मोतीगंज पुलिस  की  सख्ती के चलते  दिन मे   भी   बाजारो मे सन्नाटा  देखने को मिल रहा है।  मेडिकल  स्टोर ,सब्जी वा किराने की दुकान को छोड़कर सभी दुकाने बंद रहती है वही दिन मे 11बजे के बाद बाजार की सभी दुकाने बंद हो जाती है 
मोतीगंज थाना क्षेत्र के कहोबा, मोतीगंज, विद्यानगर राजगढ़ ,मतवरिया ,रामनगरबाजार,पाण्डेयबाजार, सहित सभी बाजारो को 11 बजे के बाद  बंद करवा दिया जाता है  प्रभारी  निरीक्षक कन्हई प्रसाद ने बताया कि चोकी प्रभारी कहोबा मानेन्द्र सिंह  ने दो दर्जन से अधिक दोपहिया वाहन वा चोपहिया वाहनो  को रोककर चेक किया गया वा कागज ना दिखा पाने वाले चालको की गाड़ी का  चालान  कर दिया वही दो लोगो को  बेवजह सड़को पर घूम रहे लोगो से पुलिस शक्ती से पेश आई  प्रभारी निरीक्षक  ने बताया कि थाना क्षेत्र मे तीन जगह बैरियर लगाए गए है। जिनमे बीरेपुर ,कहोबा,रामनगरबाजार, समेत तीन बैरियर बनाए गए है  ओर वहा पर एक उपनिरीक्षक वा चार आरक्षियो को लगाया गया  है। उन्होने थाना  क्षेत्र के  लोगो से अपील की है कि  घरों में रहे सब्जी मेडिकल स्टोर किराना के अलावा कोई भी दुकानदार दुकान ना खोले ना भीड़भाड़ वाली जगहों पर जाए सब लोगों से आग्रह किया कि अगर कोरोना वायरस से लड़ना है, तो सब लोग अपने अपने  घरों में रहे उन्होने  कहा कि खतरा अभी टला नहीं है हम जिस स्टेज पर हैं। वहां थोड़ी सी भी लापरवाही हमें भारी पड़ सकती है इसलिए सभी जरूरी सावधानी बरते इस दोरान वरिष्ठ उपनिरीक्षक विनय यादव जितेन्द्र यादव विनोद सिंह उपनिरीक्षक प्रदीप  गंगवार ,कहोबा चोकी प्रभारी मानेन्द्र सिंह  देवेन्द्र पाण्डेय ,संजीत सिंह ,हरिनारायण सिंह आदि मोजूद रहे |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *