Home > पूर्वी उ०प्र० > गोंडा > स्कूली वाहन को सुरक्षा की दृष्टि से गौरा चौकी प्रभारी जय हरि मिश्रा ने अभियान चलाया

स्कूली वाहन को सुरक्षा की दृष्टि से गौरा चौकी प्रभारी जय हरि मिश्रा ने अभियान चलाया

मोहम्मद खालिद

खोडारे गोंडा: स्कूली वाहन को सुरक्षा की दृष्टि से गौरा , चौकी प्रभारी जय हरि मिश्रा द्वारा अपने हमराहियों के साथ ग्लोरियस पब्लिक स्कूल बभनजोत गोंडा में जाकर स्कूली बच्चों को ले जाने वाला समस्त वाहनों का ड्राइवरी लाइसेंस गाड़ी का रजिस्ट्रेशन फॉर्म ,इंश्योरेंस ,गाड़ी का कंडीशन ,ड्राइवर का नशे में चलाना ,वाहन के पीछे प्रबन्धक /,प्रिंसपल/ड्राईबर का मोबाइल न0 लिखा होना , ड्राइवर गाड़ी चलाते समय कहीईयर फोन ,ब्लूटूथ लगाकर चलाने,वाहन की सीट के सापेक्ष बच्चों को बैठानेसंबंधी सभी बिंदुओं पर गहनता से निरीक्षण किया । जिसमें जांच के दौरान गाड़ी के कागजात गाड़ी कंडीशन स्कूली वाहन के पीछे प्रबंधक प्रिंसिपल तथा ड्राइवर का मोबाइल नंबर लिखा हुआ मिला और ड्राइवर को सख्त निर्देश दिया गया  । बच्चों को वाहन से स्कूल ले जाते समय व लाते समय शराब पीकर या ब्लूटूथ इयरफोन लगाकर वाहन ना चलाएं अगर ऐसा करते हुए पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी । इस अवसर पर चौकी इंचार्ज जय हरि के साथ साथ कांस्टेबल तेज नारायण गुप्ता ,प्रदीप यादव, अरविंद पासवान सहित चौकी के अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *