Home > पूर्वी उ०प्र० > बलरामपुर जिला कारागार में बंदियों को दवा खिलाकर की गई अभियान की शुरूआत

बलरामपुर जिला कारागार में बंदियों को दवा खिलाकर की गई अभियान की शुरूआत

इकबाल खान
बलरामपुर 10 फरवरी। फाइलेरिया को जड़ से खत्म करने के लिए जिला कारागार में बंदियों को दवा खिलाकर जिले में अभियान की शुरूआत की गई। इस दौरान जेल में बंदियों, कैदियों, जेल कर्मियों व अधिकारियों ने फाइलेरिया की दवा खाकर लोगों से अभियान में सहयोग करने की अपील की।
रविवार को जिला जेल में फाइलेरिया बूथ दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मंजू तिवारी जिलाध्यक्ष भाजपा महिला मोर्चा, विशिष्ट अतिथि शाबान अली, प्रतिनिधि सदर नगर पालिका अध्यक्ष व जेलर विजय राय ने डीईसी व अल्बेन्डाजाॅल दवा खाकर अभियान की शुरूआत की। जिसके बाद जेल के सभी अधिकारियों, महिला व पुरूष बंदियों व जेल कर्मियों को दवा खिलाई गई। कार्यक्रम में डा. कमाल अशरफ प्रभारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, जिला अस्पतालों सहित 850 फाइलेरिया बूथों पर पहुंचने वाले लोगों को डीईसी व अल्बेन्डाजाॅल की दवा खिलाई गई जिसके बाद 11 फरवरी से 4 दिन तक आशा घर-घर जाकर लोगों को दवा खिलाएगी। सीएमओ ने जन समुदाय से अपील की है कि पोलियो की तरह इस बीमारी को जड़ से समाप्त करने के लिए दवा खाना बहुत जरूरी है। डॉक्टर एके पाण्डेय जिला मलेरिया अधिकारी ने बताया कि 2 वर्ष से कम के बच्चे, गर्भवती महिला व अत्यधिक बीमार व्यक्ति को छोड़कर जिले की कुल आबादी के 85 प्रतिशत लोगों को डीईसी व अल्बेन्डाजाॅल की दवा खिलायी जा रही है। उन्होने बताया कि खाली पेट ये दवा नहीं खानी चाहिए। जिले में कुल 801 ग्राम पंचायतों, नगर पालिका व नगर पंचायत क्षेत्रो और 43 आंगनबाड़ी केन्द्रों पर 1700 आशा कार्यकर्ता, आशा संगिनी सहित स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को ड्यूटी पर लगाया गया है। इसके अलावा सभी विकास खंड के बाल विकास परियोजना अधिकारी, खंड विकास अधिकारी और खंड शिक्षा अधिकारियों को नोडल अधिकारी बनाया गया है।
जिला जेल में कार्यक्रम के दौरान 385 बंदियों, 43 जेल कर्मियों व 15 अधिकारियों व जन प्रतिनिधियों सहित 850 बूथों पर दवा खिलाई गई। इस दौरान कार्यक्रम में मुन्नाराम, ओम प्रकाश, श्रीघर यादव डिप्टी जेलर, सुधीर यादव, अमरेन्द्र सिंह मलेरिया निरीक्षक, पवन यादव सुपरवाईजर, महेन्द्र कुमार फार्मासिस्ट, शफीक अहमद, डा आरएन सिंह, अखिलेश श्रीवास्तव सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
जानिए क्या है फाइलेरिया
फाइलेरिया मच्छर जनित रोग है, जो एक विशेष प्रकार के मच्छर क्यूलेक्स फेटिगन्स के काटने से होता है। इसके काटने के 15 दिन बाद बुखार आना तथा कुछ समय बाद शरीर के किसी भी अंग में धीरे धीरे सूजन हो जाता है। हाथी-पांव (फीलपांव), पैरों में, अंडकोश में, हाथ में और स्तन में स्थायी सूजन का होना फाइलेरिया का लक्षण है। गंभीर रूप से इस रोग से पीड़ित व्यक्ति के पांव में सूजन आती है जिससे वह चलने फिरने में असमर्थ हो जाता है। इस बीमारी से बचाव बहुत जरूरी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *