Home > पूर्वी उ०प्र० > गोंडा > सर्दी के मौसम में वाहन चलाते समय कोहरे का रखें विशेष ध्यान

सर्दी के मौसम में वाहन चलाते समय कोहरे का रखें विशेष ध्यान


कोहरे में जान जोखिम में डालकर ना चलाएं वाहन खासकर हाईवे पर
सुरेश कुमार तिवारी
कहोबा चौराहा गोंडा। सर्दी के मौसम में घने कोहरे के बीच हाईवे पर वाहन चलाना बड़ी चुनौती होती है। कोहरे में वाहन चलाते समय हादसे की संभावनाएं ज्यादा होती हैं। रविवार देर शाम को गोण्डा-अयोध्या हाइवे पर खोरहंसा-पाण्डेय पुरवा के बीच बस और चौपहिया वाहन कोहरे के हादसे सामने आ चुके हैं। कोहरे में जरा सी असावधानी लोगों को असमय ही मौत अपनी आगोश में लेकर चली जाती है। हाईवे पर कोहरे से निपटने के उपाय नाकाफी हैं। ऐसे में सावधानी चालकों को ही बरतनी है। ताकि हादसों पर नियंत्रण किया जा सके। सड़क सुरक्षा से जुड़े जानकर यह मानते हैं कि कोहरे में सड़क पर चलें तो पूरी सावधानी बरतें। ट्रैफिक नियमों का पालन करने के साथ ही रफ्तार पर भी नियंत्रण रखें। सावधानी बरत कर दूसरों के साथ खुद को भी सुरक्षित रख सकते हैं।
वाहनों के फिटनेस की हो जांच : सड़क पर काल बनकर दौड़ते मालवाहक वाहन फिटनेस के मामले में अक्सर फिसड्डी रहते हैं। व्यवसायिक वाहनों में कोहरे का मौसम आने के बावजूद हेडलाइट, बैकलाइट, फागलाइट ढूंढने से भी नहीं मिलते। लापरवाही बरतने के मामले में निजी वाहन मालिक व संचालन भी पीछे नहीं है। यह भी जरूरत है तो समय व मौसम को देखते हुए सावधान होने की। एकाएक खराब होने पर गाड़ी तो करें ये काम : कोहरे में आ रहे हैं और वाहन खराब हो जाता है तो गाड़ी से बाहर निकल खड़े हो जाएं। कोहरे में सड़क पर सामने सावधानी पूर्वक देखते हुए चलें और गाड़ी चलाते समय खाना, पीना, मोबाइल पर बात, सिगरेट या तेज आवाज में संगीत न सुने। यदि कोहरा ज्यादा हो तो सुरक्षित स्थान पर गाड़ी रोके और उसके छटने का इंतजार करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *