Home > पूर्वी उ०प्र० > गोंडा > थाना समाधान दिवस के अवसर पर जनसुनवाई करते हुए जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक

थाना समाधान दिवस के अवसर पर जनसुनवाई करते हुए जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक

जिला संवाददाता विनोद कुमार सिंह अवध की आवाज दैनिक पेपर
गोंडा। जिलाधिकारी डॉ. उज्जवल कुमार एवं पुलिस अधीक्षक सन्तोष कुमार मिश्रा ने शनिवार को आयोजित थाना समाधान दिवस में थाना कोतवाली करनैलगंज में पहुंच कर जन शिकायतों की सुनवाई की गई। जनसुनवाई के दौरान जिलाधिकारी द्वारा फरियादियों की शिकायतों का संज्ञान लिया गया और शिकायतों का मौके पर निस्तारण कराया गया और साथ ही साथ आपसी विवादों संबंधी शिकायतों के संबंध में सम्बन्धित क्षेत्र के लेखपाल व पुलिस कर्मचारियों द्वारा मौके पर जाकर समस्या के निस्तारण करने के निर्देश दिये गये। आयोजित थाना दिवस में जिलाधिकारी द्वारा सभी अधिकारियों/कर्मचारियों को कड़े निर्देश देते हुये कहा कि थाना समाधान दिवस पर कोई भी कर्मचारी बिना अनुमति के अनुपस्थित न रहे। उन्होंने थाना प्रभारियों को निर्देशित करते हुये कहा कि जनसुवाई के दौरान आईं समस्त शिकायतों में सम्बन्धित क्षेत्र के राजस्व एवं पुलिस की संयुक्त टीम बनाकर मौके पर जाकर दोनों पक्षों को बुलाकर समस्या का समाधान कराया जाये। किसी भी दशा में कोई भी शिकायत अधिक समय तक लम्बित न रहे। इस दौरान जिलाधिकारी ने शिकायती प्रार्थना पत्र रजिस्टर की जांच की गई। जांच के दौरान शिकायतों का निस्तारण की गुणवत्ता देखी गई तथा लम्बित प्रकरणों को प्राथमिकता के आधार पर निस्तारित करने के निर्देश दिये गये।थाना समाधान दिवस के दौरान उप जिलाधिकारी सदर, संबंधित थानाध्यक्ष सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *