Home > पूर्वी उ०प्र० > तुलसीपुर में ताज़िया ले जा रहे दो लोग करेंट से झुलसे ताज़िया का गुम्बद जला

तुलसीपुर में ताज़िया ले जा रहे दो लोग करेंट से झुलसे ताज़िया का गुम्बद जला

इकबाल खान
बलरामपुर। नवमी मोहर्रम में अपने अपने गाँव ताज़िया रखने हेतु ले जा रहे शुभम और मो क़ादिर खुले में रक्खे बिजली ट्रांसफार्मर करंट की चपेट में आकर झुलस गए । जिनका इलाज स्थानीय डॉ वलीउल्लाह व बब्बन के यहां चल रहा है जो अब खतरे से बाहर हैं । मिली जानकारी के अनुसार सभासद मुशाहिद अली खान ने बिजली से झुलसे हुए पीड़ितों की मदद में आगे बढ़ते हुए उनके इलाज़ में सराहनीय योगदान किया। शुभम जयसवाल ताज़िया लेकर जा रहे थे की पुरवा मोहल्ले में सड़क के ठीक बगल में रक्खे हुए खुले बिजली ट्रांसफार्मर के फ्यूज़ में ताज़िया में लपेटा हुआ पर्दा फंस गया । जिस से आग लग गयी । पर्दा और गुम्बद जल गया तो वहीं बांस का ठाठ गीला होने के कारण ताज़िया में करेंट आने से शुभम जैसवाल झुलस गया उसे बचाने के लिए आये । मो कदीर भी करेंट की चपेट में आकर बेहोश हो गए । जी का इलाज स्थानीय डॉक्टरों के यहां जारी है ।पुरवा मोहल्ले में में सड़क से सटाकर खुले में ट्रांसफार्मर लगा हुवा है । जिससे करेंट की चपेट में आये दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं तो वहीं कल मोहरर्म की नवमी की रात में दसियों हज़ार लोग पुरवा चौराहे पर ताज़िया की ज़ियारत करने आते हैं । खुले में रक्खे बिजली ट्रांसफार्मर से किसी बड़ी दुर्घटना हो सकती है । तुलसीपुर बिजली अधिकारी को फुरसत नहीं है कि ट्रांसफार्मर की बैरिकेटिंग करा दें । जिस से की जनहानि न हो दूसरी तरफ जन प्रतिनिधियों को जनता की समस्याओं से कोई मतलब नहीं जनता जिए या मरे । वोट लेना होगा तो आप के सबसे बड़े हमदर्द और हितैषी बन जाएंग।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *