Home > पूर्वी उ०प्र० > सिद्धार्थ नगर > भनवापुर में ग्रामीण आवास के लाभार्थियों को दिया गया प्रमाण पत्र और चाभी

भनवापुर में ग्रामीण आवास के लाभार्थियों को दिया गया प्रमाण पत्र और चाभी

चाबी पाकर खिले पात्रों के चेहरे
डुमरियागंज (सिद्धार्थ नगर)। भनवापुर ब्लॉक सभागार में आवास के पात्रों को आवास प्रमाण पत्र व पहले से बन चुके आवास की चाभी वितरण कार्यक्रम का आयोजन मंगलवार को किया गया। कार्यक्रम में ब्लॉक क्षेत्र के जुड़वनिया, मधुकरपुर चौबे, गनवरिया बुजुर्ग, पिकौरा सहित ब्लॉक क्षेत्र के 91 पात्र व्यक्तियों को आवास प्रमाण पत्र वितरण किया गया वही जिनका आवाज तैयार हो गया था उनको आवास के लिए चाभी वितरण किया गया।इस मौके पर ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि भनवापुर लवकुश ओझा ने कहा कि पिछली सरकारों में आवास के पैसों में बंदरबांट हो जाता था योगी सरकार में लाभार्थियों के खाते में सीधे आवास का पैसा पहुंच जाता है। जिससे आवास बनाने में कोई दिक्कत नहीं आती है। वही खंड विकास अधिकारी भनवापुर धनंजय सिंह ने कहा की आज 91 पात्र गरीबों को आवास का प्रमाण पत्र दिया गया है। उनके खाते में पहली किस्त पहुंच गई है और जिनके घर बन चुके हैं। उन 25 लाभार्थियों को घर की चाबी सौंपी गई। कुछ लाभार्थी चाबी लेने किसी कारण से नहीं आ पाए हैं उन लोगों को भी आवास की चाबी उपलब्ध कराई जाएगी। इस अवसर पर प्रधान संघ अध्यक्ष लाल जी शुक्ला, पवन कुमार गुप्ता,कमलेश मिश्र, नसीबुल्लाह खान,अजय यादव, शत्रुघ्न मिश्र, रमेश गुप्ता, बेदित्य कुमार,सफुन्निशा,गणेशदत्त, राम कुमार,आदि लोग मौजूद रह।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *