Home > पूर्वी उ०प्र० > गोंडा > विकास खण्ड बभनजोत में एक व्यक्ति को कोरेना पोजटिव पाए जाने पर गाँव सील कर किया गया सेनिटाइज

विकास खण्ड बभनजोत में एक व्यक्ति को कोरेना पोजटिव पाए जाने पर गाँव सील कर किया गया सेनिटाइज

मोहम्मद खालिद अवध की आवाज

खोड़ारे गोण्डा : बृहस्पतिवार को बिकास खण्ड में एक व्यक्ति को पोजटिव पाए जाने पर उसको कोबिद 19 लेबल एक पडरी कृपाल के लिए भेजा गया तथा कोरेन्टीन सेंटर पर उसी कमरे में साथ रह रहे अन्य दसलोगो को जांच के लिए जिला अस्पताल भेजा । दीन दयाल इंटर कॉलेज निपनिया सेंटर पर क्षेत्राधिकारी मनकापुर उपजिलाधिकारी मनकापुर राजस्व टीम सहित स्थानीय पुलिस डाक्टर की टीम पहुच कर जांच कर कोरेन्टीन सेंटर को सील किया गया । बताया जाता है कि उक्त व्यक्ति मुम्बई से ट्रक से आकर तीस अप्रैल को कोरेन्टीन सेंटर पर दाखिल हुवा था जिसको जांच रिपोर्ट में पोजटिव होने की पुष्टि सीएमओ गोण्डा मधु गौरेला ने किया था जिससे अधिकारियो में हड़कम्प मच गया था। शुक्रवार को उसके गांव मुख्य विकास अधिकारी गोण्डा तथा सीएमओ गोण्डा ने आकर राघव बस्ती के मजरा हिच्छवा पूरा गांव बेरिकेटिंग कर सील करके सेनिटाइज किया गया तथा उसके परिजनों को कोरेन्टीन किया गया। तथा गाँव मे एहतियात के लिए पुलिस बल तैनात किया गया । ग्रामीणों को आवश्यक निर्देश दिया गया। इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी मनकापुर ,उपजिला अधिकारी मनकापुर सहित थाने की पुलिस बल मौजूद रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *