Home > पूर्वी उ०प्र० > गोंडा > पॉक्सो एक्ट व महिला अपराध पर मंथन

पॉक्सो एक्ट व महिला अपराध पर मंथन

गोंडा। पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा के निर्देशन में रिजर्व पुलिस लाइन गोण्डा के सभागार में अपर पुलिस अधीक्षक गोण्डा की अध्यक्षता में महिला अपराध एवं पॉक्सो एक्ट से सम्बन्धित विषयों पर प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें जनपद के समस्त बालकल्याण किशोर न्याय बोर्ड के अधिकारियों कर्मचारियों व थानों पर नियुक्त महिला हेल्प डेस्क की महिला आरक्षीयों ने प्रतिभाग किया। अपर पुलिस अधीक्षक गोण्डा ने कार्यशाला में बालसंरक्षण, पाक्सो एक्ट, जे.जे.एक्ट, ह्यूमन ट्रैफिकिंग इत्यादि विषयों के सम्बन्ध में वार्ता कर जानकारी दी गई। कार्याशाला के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक गोण्डा ने पाक्सो एक्ट व महिला सम्बन्धी अपराधों का पंजीकरण एवं विवेचना में की जाने वाली कार्यवाहियो के सम्बन्ध में विस्तार से बताया। तत्पश्चात अपर पुलिस अधीक्षक ने बालश्रम, जुबेनाइल एक्ट, पाक्सो एक्ट, गुमशुदगी, बाल भिक्षावृत्ति, बाल-विवाह, बाल तस्करी आदि के सम्बन्ध में विस्तार से चर्चा करते हुए बताया कि थानों पर उक्त घटनाओं की सूचना मिलने पर तत्काल विधिक कार्यवाही करते हुए तलाश गस्ती व अन्य प्रचार-प्रसार कराए, गुमशुदा बालक बालिकाओं की बरामदगी होने पर नियमानुसार सादे वस्त्रों में बालकल्याण समिति के समक्ष प्रस्तुत कर आवश्यक कार्यवाही करना सुनिश्चित करें। पाक्सो एक्ट के मामलों में नाबालिग से बातचीत के दौरान सादे वस्त्रों में ही रहे। महिला सम्बन्धी अपराधों में महिला पुलिस अधिकारी द्वारा ही पीड़िता से पूछताछ की जाए। तत्पश्चात् क्षेत्राधिकारी सदर ने कार्यशाला में महिला अपराध एवं पॉक्सो एक्ट से सम्बन्धित विषयों पर वार्ता करते हुए पीडिताओं का चिकित्सीय परीक्षण, आयु निर्धारण, सुपुर्दगी, देखरेख एवं संरक्षण इत्यादि विषयों के सम्बन्ध में विस्तार से जानकारी दी गई। इसके अतिरिक्त कार्यशाला में आये हुए विशेषज्ञों द्वारा भी भिन्न भिन्न विषयों पर विस्तार से बताया गया। इस कार्यशाला में अपर पुलिस अधीक्षक गोण्डा श्री शिवराज , सयुक्त निदेशक अभियोजन क्षेत्राधिकारी सदर, विशेष लोक अभियोजक पोक्सो न्यायालय गोण्डा एवं अन्य विभागों के अधिकारी कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *