Home > पूर्वी उ०प्र० > 20 हजार माताओं को मिला प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना का लाभ, सीधे खाते में पहुंचे 6 करोड़ 72 लाख

20 हजार माताओं को मिला प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना का लाभ, सीधे खाते में पहुंचे 6 करोड़ 72 लाख

बलरामपुर। महिलाओं का सुरक्षित प्रसव कराने हेतु भारत सरकार के द्वारा चलाई गई योजना प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, जिसमें प्रथम गर्भधारण करने वाली महिलाओं को लाभ दिया जाता है। इस योजना में अब तक जिले की कुल 19919 महिलाएं लाभान्वित Bहो चुकी है जिन्हें डीबीटी के माध्यम से 6 करोड़ 72 लाख 15 हजार रुपया दिया जा चुका है। यह लाभ महिलाओं को उनके खाते में 43 से 50 दिन के अंदर दिया जाता है। इस योजना के तहत सरकारी योजनाओं में काम करने वाले पुरुष या महिलाओं को इस योजना का लाभ नहीं दिया जाता।
गुरूवार को योजना की जानकारी देते हुए डा. घनश्याम सिंह मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि भारत सरकार प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के अंतर्गत सरकार द्वारा गर्भवती और स्तनपान कराने वाली माताओं को पहले जीवित जन्मे बच्चे के लिए 5000 रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान करती है। इस योजना के तहत केंद्र सरकार पहली बार गर्भवती होने पर प्रत्येक के खाते में पोषण के लिए पांच हजार रुपये प्रदान करती है। इस योजना में सभी आय वर्ग की गर्भवती महिलाओं को पात्र बनाया जाता है। योजना को जिले में 01 जनवरी 2017 से ही लागू किया गया है । प्रधान मंत्री मातृ वंदना योजना (पीएमएमवीवाई) गर्भावस्था सहायता योजना कई तरीकों से गर्भवती महिलाओं को मदद करेगी। काम करने वाली महिलाओं की उचित आराम और पोषण को सुनिश्चित करना और गर्भवती महिलाओं और स्तनपान कराने वाली माताओं के स्वास्थ्य में सुधार और नकदी प्रोत्साहन के माध्यम से अधीन-पोषण के प्रभाव को कम करना है ।
ऐसे मिलेगा योजना का लाभ
-प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, में पहली बार गर्भवती होने वाली महिला के खाते में कुल 5000 रुपये पहुंचेंगे। इस प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के द्वारा पात्र गर्भवती महिलाओं को पहली किस्त में एक हजार रुपये गर्भ के 150 दिनों के अंदर, दूसरी किस्त में 2000 रुपये 180 दिनों के अंदर व तीसरी किस्त में 2000 प्रसव के बाद व शिशु के प्रथम टीकाकरण चक्र पूरा होने पर मिलेंगे। योजना में गर्भवती महिला का पंजीकरण, जांच और संस्थागत प्रसव होने के बाद ही पूरी धनराशि मिलती है। इन योजनाओ का लाभ लेने के लिए अपने नजदीक स्वास्थ्य केंद्र पर गर्भवतियों को अपना आधार व खाता नंबर देना होगा।
दो माह में बढ़ा जिले का प्रदर्शन
विनोद त्रिपाठी जिला कार्यक्रम समन्वयक ने बताया कि जिले का प्रदर्शन दो माह पहले 50 प्रतिशत था लेकिन अब 80 प्रतिशत हो गया है। योजना जब से शुरू हुई है तब से अब तक 25086 के सापेक्ष 19919 महिलाओं को योजना का लाभ दिया जा चुका है शीघ्र ही बाकी की महिलाओं को योजना से लाभान्वित कर दिया जाएगा।
-डा. कमाल अशरफ नोडल अधिकारी ने बताया कि इस वित्तीय वर्ष में 1 अप्रैल से 30 मई तक कुल 2030 महिलाओं को इस योजना का लाभ दिया गया है। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि इस योजना का लाभ अधिक से अधिक लोगों को मिल सके, इसके लिए प्रतिदिन इस की मॉनिटरिंग की जाती है। इस मानिटरिंग के अनुसार जनपद के शिवपुरा की 100.48 प्रतिशत, बलरामपुर ग्रामीण की 98.23 प्रतिशत, रेहरा बाजार की 93.96 प्रतिशत के साथ बेहतरीन प्रदर्शन जबकि पचपेड़वा 78.98, तुलसीपुर 76.75, श्रीदत्तगंज 76.11, बलरामपुर शहर 68.09, गैसड़ी 61.71, गैण्डास बुजुर्ग 56.39 और उतरौला 53.91 प्रतिशत के साथ इन ब्लाकों का प्रदर्शन खराब है जिन्हे प्रदर्शन सुधारने की चेतावनी दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *