Home > पूर्वी उ०प्र० > गोंडा > पंडरी कृपाल तृतीय से जिला पंचायत सदस्य पद की महिला प्रत्याशी किरन गौतम के पक्ष मेंअमूल्य सिंह का पूरा समर्थन

पंडरी कृपाल तृतीय से जिला पंचायत सदस्य पद की महिला प्रत्याशी किरन गौतम के पक्ष मेंअमूल्य सिंह का पूरा समर्थन

सीट बदल जाने को लेकर पंडरी कृपाल तृतीय से जिला पंचायत सदस्य पद के प्रत्याशियों में मचा था घमासान

एक बार फिर अमूल्य सिंह अपने समर्थकों के साथ क्षेत्र में जनसंपर्क अभियान किए तेज़


सुरेश कुमार तिवारी
कहोबा चौराहा गोंडा। पंडरी कृपाल तृतीय से चुनाव लड़ रहे जिला पंचायत सदस्य पद के प्रत्याशियों ने कुछ दिन पहले निर्वाचन आयोग द्वारा जारी किए लिस्ट में पंडरी कृपाल तृतीय की सीट महिला हर्जन हो जाने के कारण पहले से लड़ रहे सामान्य लोग के प्रत्याशियों में मायूसी छा गई थी उसके बाद से ही जनसंपर्क अभियान पूरी तरीके से रुक गया था लेकिन एक बार पुनः युवा भाजपा नेता अमित सिंह व अमूल्य सिंह ने पूरे समर्थन के साथ महिला प्रत्याशी श्रीमती किरन पत्नी पवन कुमार गौतम के पक्ष में गांव गांव जाकर जनसंपर्क करना शुरू कर दिए हैं। और किरन के पक्ष में लोगों से वोट मांगने का भी कार्य प्रारंभ कर दिए हैं बताते चलें कि पंडरी कृपाल तृतीय से जिला पंचायत सदस्य पद की महिला प्रत्याशी श्रीमती किरन पत्नी पवन कुमार गौतम के समर्थन में युवा भाजपा नेता अमित सिंह व अमूल्य सिंह द्वारा अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ ग्राम पंचायत,चिलबिला खत्तीपुर, मुंडेरवा कला, मुंडेरवा माफी, ठडवरिया, वेसिया चैन, के साथ तमाम क्षेत्र के गांव में जा जाकर किसान नौजवान व माताओं बहनों के साथ बुजुर्गों से मिलकर किरन गौतम के पक्ष में वोट मांगने का कार्य शुरू कर दिए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *