Home > पूर्वी उ०प्र० > गोंडा > न्याय पंचायत स्तरीय संकुल शिक्षक एवं प्रधानाध्यापकों की मासिक बैठक कादीपुर में आयोजित की गई

न्याय पंचायत स्तरीय संकुल शिक्षक एवं प्रधानाध्यापकों की मासिक बैठक कादीपुर में आयोजित की गई

सुरेश कुमार तिवारी
कहोबा चौराहा गोंडा | शुक्रवार को न्याय पंचायत स्तरीय संकुल शिक्षक एवं प्रधानाध्यापको की मासिक बैठक प्राथमिक विद्यालय कादीपुर ,वि.ख. वजीरगंज में आयोजित की गई।बैठक की अध्यक्षता शिव नारायण पाठक ने की।बैठक में ए आर पी धीरेन्द्र सिंह, संजय कुमार, उपस्थित रहे।बैठक की शुरुआत मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलन, माल्यार्पण, और सरस्वती बंदना से हुआ तत्पश्यात सभी प्रतिभागियों ने अपना परिचय अपनी शैक्षिक योग्यता के साथ किया ,तदुपरांत ए आर पी धीरेन्द्र सिंह, संजय कुमार, द्वारा मिशन प्रेरणा , ई-पाठशाला, रीड एलांग व दीक्षा एप डाउनलोड, आधारशिला क्रियान्वयन संदर्शिका, प्रेरणा लक्ष्य पूरा करने हेतु विद्यालय कार्य योजना ,सामुदायिक सहभागिता, विद्यालय भौतिक परिवेश, मोहल्ला कक्षाओं का संचालन आदि पर वृहद चर्चा परिचर्चा किया गया।बैठक को संबोधित करते हुए ए आर पी धीरेन्द्र सिंह ने कहा कि कोराना महामारी के कारण प्रेरणा लक्ष्य को प्राप्त करने का समय एक वर्ष बढ़ा दिया गया है।सभी शिक्षक पूरी निष्ठा और लगन से इस लक्ष्य को प्राप्त करने में जुट जाए। हमें समय से पूर्व ही अपने ब्लॉक को प्रेरक ब्लॉक के रूप में नामांकित करना है जिसके लिए आप सभी का सहयोग अपेक्षित है।बैठक में कंपोजिट विद्यालय भटपुरवा की शिक्षक संकुल मधु सिंह ने अपनी बनाई गई ई पाठशाला रजिस्टर का प्रस्तुतीकरण किया और बताया कि किस प्रकार उनके द्वारा 47 अभिभावकों के मोबाइल में दीक्षा एप और रीड अलॉग एप डाउनलोड कराया गया। सभी शिक्षकों ने मधु जी के कार्य की प्रशंसा की। प्रदर्शन के बाद उन्होंने बताया कि मिशन प्रेरणा के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए सभी शिक्षक एक टीम भावना से कार्य करें, ई पाठशाला और मोहल्ला पाठशाला का संचालन करें।अंत में विद्यालय के प्रधानाध्यापक शिव नारायण पाठक ने अपने विद्यालय में किए गए नवाचारों से सभी शिक्षकों को अवगत कराते हुए बताया कि किस प्रकार उन्होंने अपने विद्यालय को प्रेरक विद्यालय बनाने हेतु कौन कौन सी योजना बनाई है।बैठक में मिशन प्रेरणा के तहत विकसित तीनों मॉड्यूल, आधारशिला क्रियान्वयन संदर्शिका और सहज पुस्तिका के उपयोग पर चर्चा की गई और मिशन प्रेरणा के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए व्यापक कार्ययोजना बनाई गई।बैठक के अंत में सभी शिक्षक संकुल ने अपना डी सी एफ भरकर प्रेरणा पोर्टल पर अपलोड किया।बैठक में विकाश सिंह, सुमन कौशल, सुरेन्द्र प्रताप सिंह,चन्द्रभान मोर्या,रामभवन,अखिलेश यादव,संतोष सिंह, मनीष सोनी, दुर्गेश दुबे, दुखहरन यादव, पूनम देवी, राम किशोर,शारदा सिंह आदि अनेक शिक्षक और शिक्षिका मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *