Home > पूर्वी उ०प्र० > गोंडा > न्याय पंचायत वीरेपुर क्षेत्र के कई ग्राम सभाओं में किसानों के सूखे गन्ने, दवाइयों का बेअसर, किसान परेशान।

न्याय पंचायत वीरेपुर क्षेत्र के कई ग्राम सभाओं में किसानों के सूखे गन्ने, दवाइयों का बेअसर, किसान परेशान।

अवध की आवाज,
ब्यूरो चीफ
गोंडा । विकासखंड मनकापुर के न्याय पंचायत वीरेपुर के क्षेत्र में कई ग्राम सभाओं में किसानों के हरे भरे गन्ने सूख रहे हैं । एकाएक ऐसे महामारी सी फैल गई हो किसानों से बातचीत करने पर किसान ने बताया कि कृषि अधिकारी ,, गन्ना अधिकारी लोगों से बातचीत किया गया लेकिन उन लोगों ने कहा इसका कोई इलाज नहीं है यह बीमारी गन्ने की एक प्रकार से महामारी सी है अर्थात कैंसर का रूप ले रखा है जोकि कई प्रकार की दवाइयों का प्रयोग करने के पश्चात भी गन्ना हरा भरा नहीं हो रहा है जिसके कारण किसान लोग बहुत परेशान हो गए हैं । ग्राम पंचायत वीरेपुर क्षेत्र के प्रधान व हरना टायर के प्रधान अमरनाथ तिवारी जी ने बताया कि गन्ने की फसल सूख रही है जैसे किसान की सारी गाड़ी कमाई लुट गई हो। उम्मीदें मिट्टी में मिल रही हो एक तो बजाज गन्ना मिल कुदुरखी किसानों की बकाया मूल गन्ने का नहीं दे रही है किसान वैसे ही बहुत ही पहले से परेशान रहे हैं और इधर यह गन्ने में महामारी लग जाने से किसान बुरी तरह टूट सा गया है।
इस तरह से कई ग्राम सभाओं जैसे बिशनपुर, गुनौरा ,,खजूरी विरेपुर, सुहास आदि ग्राम सभाओं के लगभग 70 से 80 पर्सेंट किसानों के गन्ने सूख रहे हैं। इस तरह से बताते चलें कि किसान जो अन्नदाता है हम आप इसी के द्वारा उत्पादन किए अनाजों का सेवन करते हैं फिर भी किसान के लिए सरकार को कुछ और अलग से सोचना चाहिए। फिर भी सरकार किसान के पास उदासीन है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *