Home > पूर्वी उ०प्र० > गोंडा > नौकरी दिलाने के नाम पर महिला से लाखों की ठगी करने वाला घूम रहा खुलेआम

नौकरी दिलाने के नाम पर महिला से लाखों की ठगी करने वाला घूम रहा खुलेआम

सुरेश कुमार तिवारी
कहोबा चौराहा गोंडा। अपराध एवं अपराधियों पर लगाम लगाने के लिए एक तरफ जहां जिले के कप्तान साहब दिन रात मेहनत कर रहे हैं सूत्र बताते हैं कि ग्राम प्रधान के शह पर नौकरी के नाम पर ठगी करने वाला शातिर दबंग खुले आसमान के नीचे घूम रहा है। ग्राम पंचायत घनश्यामपुर के रहने वाले राकेश सिंह ने बताया कि कुछ वर्ष पूर्व ग्राम पंचायत पिपरा बारा खां (खिजिरपुर) के इब्राहिम उर्फ जन्ने मुल्ला पुत्र सहादत उनके भाई और भाभी को मदरसा आधुनिकीकरण में नौकरी लगवाने के नाम पर तीन लाख रूपए लिए थे जब काफी समय बीत जाने के बाद नौकरी नहीं मिली तो उन्होंने अपना दिया हुआ पैसा इब्राहिम से वापस मांगा। जब राकेश सिंह इब्राहिम से पैसा वापसी की मांग करने लगे तो आजकल का बहाना देते देते कई महीने गुजार दिए लेकिन पैसा वापस नहीं मिला अपने आप को ठगा महसूस कर राकेश सिंह ने कानून का सहारा लिया और अपने नजदीकी पुलिस स्टेशन खोड़ारे में तहरीर दी तहरीर देने के बाद पुलिस इब्राहिम को थाने ले आई और पुलिस छानबीन में भी पैसा ठगने की बात सही निकली जिसके बाद इब्राहिम उर्फ जन्ने मुल्ला ने ठगी की बात कुबूल करते हुए पैसा वापस करने की बात कही और पैसा वापस करने के लिए दो माह का और समय मांगा जिसका सुलहनामा थाना खोड़ारे जनपद गोंडा और गांव के कुछ व्यक्तियों के समकक्ष लिखा गया
हैरतअंगेज बात तो यह है कि जब पैसा देने का समय आया तो इब्राहिम उर्फ जन्ने मुल्ला ने उल्टा राकेश सिंह के नाम ही ऊल-जलूल तहरीर देने के साथ उनके साथी रेहान रजा शाह के नाम भी ऊल-जलूल तहरीर देकर खुद पुलिस से भागता फिर रहा है।
सूत्रों के मुताबिक वर्तमान ग्राम प्रधान व कुछ राजनीतिक रसूखदारों के शह पर नौकरी लगवाने वाले गिरोह का सरगना अभी भी पुलिस से दूर है और उल्टा अपने बचत के लिए ऊल-जलूल तहरीर देकर कार्रवाई की मांग कर रहा है। ऐसे दबंग ठगों के सरगना को कहां से शह मिल रहा है कि पुलिस भी चाहकर कार्रवाई नहीं कर पा रही है अब देखना यह होगा कि आखिर ठगी करने वाला शख्स पुलिस के हत्थे चढ़ता है या राजनीतिक रसूखदारों के आगे पुलिस नतमस्तक रहेगी। वहीं दूसरी ओर पीड़ित पत्रकार राकेश सिंह ने बताया कि अब वह इस प्रकरण को जिले के तेज तर्रार और इमानदार छवि से जाने जाने वाले पुलिस अधीक्षक गोंडा से मिलकर अपनी पीड़ा को बयान करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *