Home > पूर्वी उ०प्र० > ग्राम स्वराज अभियान पर हुई बैठक,बीजेपी जिलाध्यक्ष ने बीजेपी पदाधिकारियों संग की बैठक

ग्राम स्वराज अभियान पर हुई बैठक,बीजेपी जिलाध्यक्ष ने बीजेपी पदाधिकारियों संग की बैठक

बलरामपुर। भारतीय जनता पार्टी प्रदेश नेतृत्व के निर्देशानुसार ग्राम स्वराज अभियान 1 दिसंबर से 30 जनवरी राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के निर्वाण दिवस तक दो माह तक आयोजन हेतु अटल भवन भाजपा कार्यालय तुलसी पार्क में बैठक संपन्न हुआ।
  पदाधिकारियों के साथ बैठक करते हुए जिला अध्यक्ष प्रदीप सिंह ने बताया की ग्राम स्वराज अभियान के अंतर्गत 5 दिसंबर को12:00 बजे अटल भवन तुलसी पार्क में कार्यशाला आयोजित की गई है जिसमें जिला पदाधिकारी भाजपा,मंडल अध्यक्ष भाजपा,मोर्चा के जिला पदाधिकारी,मोर्चा के मंडल अध्यक्ष तथा पूर्व पदाधिकारी एवं क्षेत्र के वरिष्ठ पदाधिकारी भाग लेंगे।
कार्यशाला में ग्राम स्वराज अभियान की पूर्ण रूपरेखा तय की गई जिसमें सप्ताह में 1 दिन 1 ग्राम पंचायत का लक्ष्य रखा गया है।
  ग्राम स्वराज अभियान के अंतर्गत गांव में केंद्र प्रदेश सरकार द्वारा योजनाओं का लाभ प्राप्त प्रधानमंत्री आवास, शौचालय, उज्जवला, किसान ऋण माफी योजना, सौभाग्य योजना, पेंशन, सामूहिक विवाह, अंशुमान कार्ड आदि की चर्चा करना एवं लाभार्थियों से घर-घर संपर्क करना तथा उनके विचार जानना तथा उसके विचार जानना फीडबैक लेना और क्या बेहतर किया जा सकता है इसकी भी जानकारी लेना तथा गांव के प्रभावी मतदाता युवा,महिला, किसान,वरिष्ठजन, प्रधान, बीडीसी,शिक्षक,अधिवक्ता, रिटायर अधिकारी,आगनबाडी कार्यकर्ता से मिलकर उनसे केंद्र एवं प्रदेश सरकार की उपलब्धियों की चर्चा करना तथा उनकी बातों को सुनकर नोट करना साथ ही धारा 370 राम मंदिर निर्माण आज की चर्चा करना विशेष है 30 जनवरी 2020 को समापन कार्यक्रम जिसमें स्वच्छता,सेवा,सिंगल यूज़ प्लास्टिक,जल संरक्षण, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, शिक्षा,पर्यावरण पर कार्यक्रम करना है।
बैठक में निवर्तमान सांसद दद्दन मिश्रा,सदर विधायक पलटू राम, तुलसीपुर विधायक कैलाश नाथ शुक्ला,उतरौला विधायक रामप्रताप वर्मा, पूर्व अध्यक्ष राकेश सिंह, पूर्व जिला अध्यक्ष चंद्र प्रकाश सिंह गुड्डू, जगदंबा सोनकर, अजय सिंह ,पिंकू विनय प्रकाश त्रिपाठी, डीपी सिंह बैेस, अनूप चंद गुप्ता, विजय सिंह,दयाराम प्रजापति,मंजू तिवारी,विजय गुप्ता, हरिलाल विमल,संदीप वर्मा,विजय गुप्ता, आदि प्रमुख लोगों ने भाग लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *