Home > पूर्वी उ०प्र० > अवैध कब्जा व अतिक्रमण करना आम बात बनकर रह गई चिलकहर

अवैध कब्जा व अतिक्रमण करना आम बात बनकर रह गई चिलकहर

विवेक जायसवाल

चिलकहर(बलिया)-वैसे तो सरकारी जमीनो पर अवैध कब्जा व अतिक्रमण करना आम बात बनकर रह गयी है इन दिनो नगरा गड़वार मार्ग की चट्टीया व बाजारें सकरी होती जा रही है पर इस तरफ अतिक्रमण कारियो पर नकेल नही । अब कुरेजी बाजार को ही ले ही लें पिच सड़क को छोड़कर दो फीट भी सड़क के  दायें बायें चलने लायक सड़क पटरी नही बची है हालात तब बिगड़ जा रहा है जब आमने सामने गाड़िया आ जाय तो सायकल सवार व दोपहिया वाहन से जा रहे लोगो के सामने समस्या खड़ी हो जा रही है तो वहीं अब तो कुरेजी शमसान घाट के ठीक सामने पिच सड़क से सटे मात्र तिन फीट  की पटरी पर ही एक व्यक्ति द्वारा टैंक बनवाया जा रहा है जो गांव के ही ग्राम प्रधान के परिजन है  जिसको लेकर राहगीर कह उठ रहा है की हद हो गयी है आखिर यह सब कब तक चलता रहेगा जबकि जब सडक बनी थी तो दोनो तरफ काफी जमीने पीडब्लूडी की छोडी गयी थी वहीं कुरेजी बाजार मे सड़क किनारे हो रहे अतिक्रमण से आमजन व राहगीर का आवागमन दुरूह साबित होता जा रहा है सबकुछ देखकर भी लोग कुछ कह नही पाते है क्षेत्र के जागरूक युवाओ पवन यादव,रमेश कुमार,अनिल पान्डेय ने इस तरह के अतिक्रमण पर रोक लगाये जाने की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *