Home > पूर्वी उ०प्र० > गोंडा > निरीक्षण के दौरान पुलिस को कड़ा निर्देश, अपराधियों पर रखें कड़ी नजर,,

निरीक्षण के दौरान पुलिस को कड़ा निर्देश, अपराधियों पर रखें कड़ी नजर,,

जिला संवाददाता विनोद कुमार सिंह,,

गोंडा पुलिस भी बराबर क्षेत्र में कर रही है पैदल गस्त अपराधियों पर रख रही है कड़ी नजर,,

गोण्डा | रविवार को अपर पुलिस महानिदेशक  गोरखपुर जोन गोरखपुर अखिल कुमार के निर्देशन में जोन कार्यालय गोरखपुर में नियुक्त निरीक्षक मुहम्मद सबाहुद्दीन व निरीक्षक विनोद कुमार राव द्वारा बीट प्रणाली के प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित किये जाने हेतु थाना कोतवाली देहात जनपद गोण्डा पर नियुक्त समस्त अधिकारी /कर्मचारीगण/ बीपीओ की गोष्ठी आयोजित कर उन्हे बीट प्रणाली के सफल क्रियान्वयन सुनिश्चित किये जाने हेतु विस्तार से अवगत कराया गया तथा यह भी निर्देशित किया गया कि क्षेत्र के सामान्य जनमानस, गणमान्य/सम्भ्रान्त लोगों से निरन्तर संवाद स्थापित रखें तथा महत्पूर्ण सूचनाओं का आदान प्रदान किये जाने हेतु निरन्तर वार्तालाप करें । शान्ति व्यवस्था को अनुरक्षित बनाये रखने के लिये पक्षकारों के विरूद्ध रंजीश/ भूमि सम्बन्धी विवादों को चिन्हित कर, 107/116/116(3) सीआपीसी अन्तर्गत निरोधात्मक कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया। बीट में नियुक्त बीपीओ को साप्ताहिक रूप से उन्हे उनके क्षेत्र में मा0 न्यायालयों से प्राप्त आदेशिकाओ के तामीला, दुराचारियों/ सक्रिय अपराधियों की गतिविधियों पर कड़ी नजर रखते हुए उनकी प्रभावी निगरानी सुनिश्चित किये जाने हेतु जीडी में रवानगी तथा वापसी में कार्य का विस्तृत विवरण दर्ज कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया । जनता के शिकायती प्रार्थना पत्रों के निस्तारण तथा आवेदक गण की संतुष्टि पर विशेष बल दिये जाने हेतु निर्देशित किया गया । यह भी बताया गया कि जनशिकायतों से सम्बन्धित जो आख्यायें बीपीओ द्वारा तैयार की जाये उसे अपने हल्का के उ0नि0 से सहमति अंकित करायें तत्पश्चात प्रभारी निरीक्षक से हस्ताक्षर कराकर सम्बन्धित को अग्रेषित किया जाये।
मोतीगंज पुलिस भी आदेश का पालन करते हुए क्षेत्र में कर रही है पैदल गस्त अपराधियों पर रख रही है कड़ी नजर थानाध्यक्ष मोतीगंज प्रबोध कुमार ने बताया कि उच्च अधिकारियों के आदेशानुसार थाना क्षेत्र के दर्जनों स्थानों पर पैदल गस्त व रात्रि चेकिंग किया जा रहा है और अपराधियों पर कड़ी नजर रखी जा रही है!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *