Home > पूर्वी उ०प्र० > गोंडा > मुम्बई से 10 लाख रूपये चोरी कर भागा अभियुक्त थाना खरगूपुर पुलिस द्वारा गिरफ्तार, कब्जे से चोरी के 10 लाख रूपये भी बरामद

मुम्बई से 10 लाख रूपये चोरी कर भागा अभियुक्त थाना खरगूपुर पुलिस द्वारा गिरफ्तार, कब्जे से चोरी के 10 लाख रूपये भी बरामद

गोंडा। पुलिस अधीक्षक गोण्डा संतोष कुमार मिश्रा ने अपराध एंव अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत वांछित अभियुक्तों के विरुद्ध अभियान चलाकर कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षों दिए थे। उक्त निर्देश के अनुक्रम में थाना खरगूपुर व मुम्बई पुलिस की संयुक्त टीम को चोरी के वांछित अभियुक्त पप्पू पुत्र जमुना प्रसाद नि0 ग्राम कंचनपुर फरेंदा शुक्ल थाना खरगूपुर जनपद गोण्डा को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई है। उक्त अभियुक्त कोरियर कम्पनी बी0एन0एल एक्सप्रेस कार्गाे प्राइवेट लिमिटेड मुम्बई में ड्राइवर का काम करता था। दिनांक 19.08.2021 को कोरियर कम्पनी के संचालक विजय पुत्र रूदन यादव नि0 युसुफ महरअली रोड मुम्बई ने पप्पू उपरोक्त को 10 लाख रुपये मालार्ड मुंबई ऑफिस में जमा करने हेतु दिए थे। परन्तु पप्पू उपरोक्त रूपयों को मालार्ड मुंबई के ऑफिस में जमा न करके अपने साथ लेकर घर भाग आया था। जिसके सम्बन्ध में वादी विजय पुत्र रूदन यादव द्वारा थाना शान्ताकुज मुम्बई में अभियोग पंजीकृत कराया गया था। दिनांक 22.08.2021 को थाना खरगूपुर व मुम्बई पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा अभियुक्त पप्पू उपरोक्त को उसके घर से गिरफ्तार कर उसके घर में रखे चोरी के 10 लाख रूपये बरामद कर लिया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों पर पुलिस द्वारा मुख्य अपराध संख्या 321/21 धारा 381 भादवी पंजीकृत किया गया। उपयुक्त अभियुक्त को प्रभारी निरीक्षक खरगूपुर अशोक कुमार सोनकर, सहायक पुलिस निरीक्षक संतोष बालकृष्ण मुंबई, पुलिस नायक सामंत मुंबई , पुलिस नायक गणेश आदि लोगों ने गिरफ्तार किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *