Home > पूर्वी उ०प्र० > गोंडा > वृहद वृक्षारोपण अभियान कार्यक्रम के दौरान हकीकुल्लाह चौधरी स्नातकोत्तर महाविद्यालय के प्राध्यापकों ने किया वृक्षारोपण

वृहद वृक्षारोपण अभियान कार्यक्रम के दौरान हकीकुल्लाह चौधरी स्नातकोत्तर महाविद्यालय के प्राध्यापकों ने किया वृक्षारोपण

वृक्ष हमारे जीवन का महत्वपूर्ण हिस्सा-डॉ प्रमोद कुमार दूबे

मोहम्मद खालिद अवध की आवाज

गोंडा। खोड़ारे गोंडा में चल रहे वनमहोत्सव कार्यक्रम में माननीय मुख्यमंत्री योगी जी के नेतृत्व में वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन महाविद्यालय में किया गया।महाविद्यालय के प्राध्यापकों ने वृक्षारोपण किया और कहा कि सभी देशवासियों को पर्यावरण को लेकर सजग होना पड़ेगा।देश मे कोरोना महामारी ने हम सभी को ऑक्सीजन की कीमत का अहसास करा दिया जिससे सभी को भविष्य के लिए सजग रहना पड़ेगा तथा देश के वातावरण को शुद्ध रखने के लिए अधिक से अधिक पेड़ लगाना पड़ेगा और पेड़ो की अंधाधुंध कटाई पर अंकुश लगाना पड़ेगा।हर एक व्यक्ति को पेड़ लगाने की आवश्यकता है क्योंकि वृक्ष हमारे जीवन के आधार है।इन्ही से हमें प्राणवायु ऑक्सीजन मिलता है और इसीलिये जीवन के अस्तित्व के लिए यह परम आवश्यकता है।
महाविद्यालय के प्रवक्ता श्री धर्मेन्द्र गौड़ ने वृक्ष की महत्ता को बताते हुये कहा कि जिस प्रकार जल है तो कल है उसी प्रकार अगर वृक्ष है तो हम है, अर्थात संसार के समस्त जीव जंतुओं के अस्तित्व के लिए वनों के अस्तिव को बनाये रखना आवश्यक है। इसी क्रम में डॉ प्रभाकर पाण्डेय ने सभी लोगों से आग्रह किया कि वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम का हिस्सा बने और पर्यावरण प्रदूषित होने से बचाएं।इसी क्रम में कार्यालय सहायक श्री विनोद कुमार यादव ने बताया कि ग्लोबल वार्मिंग से बचने के लिए वृक्षारोपण नितान्त आवश्यक है।इसी क्रम में महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ प्रमोद कुमार दूबे ने कहा कि पेड़ पौधे पर्यावरणीय संतुलन बनाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा करते है।इस अवसर पर महाविद्यालय परिवार के सदस्य डॉ महेश कुमार श्रीवास्तव, शिवकुमार मौर्य, दिनेश कुमार वर्मा,श्री गणेश प्रताप पटेल,श्री पंकज मौर्य, तिलकराम,मनोज कुमार,नन्नन विश्वकर्मा,मोहन कुमार आदि लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *