Home > पूर्वी उ०प्र० > गोंडा > मिशन शक्ति टीम द्वारा उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में चौपाल लगाकर किया गया जागरूक

मिशन शक्ति टीम द्वारा उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में चौपाल लगाकर किया गया जागरूक

जिला संवाददाता विनोद कुमार सिंह,,
गोण्डा। महिलाओं एवं बालिकाओं के प्रति हो रहे अपराधों जैसे-छेड़छाड़/शोषण, दहेज उत्पीड़न,बाल अपराध, एसिड अटैक, साइबर ठगी इत्यादि की रोकथाम के उद्देश्य से थाना कोतवाली देहात गोण्डा की पुलिस द्वारा व पुलिस चौकी सालपुर पुलिस द्वारा यम टीम के साथ यस यस पी जी इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल सालपुर के छात्र- छात्राओं से भ्रमणशीलता के दौरान संवाद स्थापित कर उनकी समस्याओं को सुना गया तथा साइबर ठगी से बचाव के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई तथा उन्हें अपने अधिकारों हेतु लड़ने के लिए जागरूक किया और साइबर ठगों से बचाव के बारे में जानकारी दिया गया तथा सुरक्षा के दृष्टिगत  महत्वपूर्ण  हेल्पलाइन नंबरों जैसे- यूपी आपातकालीन सेवा-112, विमेन पावर लाइन 1090 ,महिला हेल्पलाइन 181, चाइल्डलाइन 1098, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 1076, स्वास्थ्य सेवा 102,एंबुलेंस सेवा 108 इत्यादि से अवगत कराया गया और साथ ही साथ साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 के विषय में जानकारी दी गई। इस अभियान में थाना देहात कोतवाली गोंडा प्रभारी निरीक्षक कमलाकांत त्रिपाठी मयफोर्स व पुलिस चौकी सालपुर चौकी प्रभारी विनय कुमार पांडे हेड कांस्टेबल संजीत कुमार सिंह सहित अन्य पुलिसकर्मी व महिला आरक्षी शामिल रहीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *