Home > पूर्वी उ०प्र० > भाजपा के लिए राम वोट देव बलिया

भाजपा के लिए राम वोट देव बलिया

बलिया- उत्तर प्रदेश के नेता प्रतिपक्ष एवं सपा नेता रामगोविंद चौधरी ने भाजपा को आड़ेहाथों लेते हुए  कहा की 2019 में यदि भाजपा की सरकार बनती है तो देश में हिटलर शाही का राज होगा ! वही भाजपा पर नूरपूर और कैराना चुनाव में दंगा कराने की साजिश का आरोप लगाया ! वही मुख्यमंत्री योगी पर भगवा वस्त्र को बदनाम करने का आरोप लगाया। नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद चौधरी ने उपमुख्यमंत्री के उस बयान पर आश्चर्य जाहिर किया जिसमे उन्होंने माँ सीता को टेस्ट टब बेबी बताया था ! वही राम मंदिर मुद्दे पर सुब्रमण्यम स्वामी के बायां पर काह की वो कैसे कह सकते है की फैसला हिन्दुओं के पक्ष में आएगा यानी भाजपा न्यायपालिका को प्रभावित कर रही है ! नेता प्रतिपक्ष ने कहा की अगर भाजपा 2019 में दुबारा सर्कार बनाती है तो पूरे देश में आरएसएस का एजेंडा लागू करेगी जो हिटलरशाही राज होगा । नेता प्रतिपक्ष से जब पूछा गया की आपको मुख्यमंत्री के तौर पर अखिलेश और मायाआती में से कौन जयदा अच्छा लगता है तो सपा नेता खामोश हो गए और सवाल बदले की गुजारिश कर दी ! हालाकिं बाद में उन्होंने अखिलेश यादव को अब तक का सबसे बढ़िया मुख्यमंत्री बताया !योगी के टॉयलेट के भगवाकरण पर कहा की  मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ पर हमला करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री ने भगवा रंग को जो हिंदुओं का धार्मिक रंग है उसको अपने आचरण से बदनाम किया है असत्य आचरण से लोगो को धोखा देकर तथा झूठ बोलकर । नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद चौधरी ने कहा की पूरे देश के राज्यों में यूपी की क़ानून व्यवस्था सबसे बद्द्तर है ! कहा की फर्जी इनकाउंटर महज इस लिए हो रहे है ताकि अपराधियों के अपराध को छुपाया जा सके !  खा की मोदी और योगी के  कारनामों की वजह से विपक्ष गठबंधन कर रहा है !वही योगी पर युवाओं को रोजगार ना देने का आरोप लगाया ! अमित शाह मास्टर माइंड नही है बल्कि प्रेस और मीडिया ने उनको मास्टर माइंड बना दिया है ! कहा  की मीडिया घराना और चुनाव आयोग दोनों ही अमित साह के कब्जे में हैं !उन्होंने राम के नाम पर भी कहा कि राम हमारे लिए आराध्यदेव है और बीजेपी के लिए राम वोटदेव हैं ।  रामगोविंद चौधरी ने बड़ा खुलासा करते हुए कैराना और नूर पुअर चुनाव के बीच भाजपा पर दंगा कराने की साजिश करने का आरोप लगाया और कहा की भड़काऊ भाषणों के ज़रिये दंगा कराना चाहती थी !
बलिया से विवेक जायसवाल की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *