Home > पूर्वी उ०प्र० > गोंडा > मसकनवा विधुत उपकेंद्र पर होंने वाले धरना प्रदर्शन जेइ के आश्वासन पर स्थागित

मसकनवा विधुत उपकेंद्र पर होंने वाले धरना प्रदर्शन जेइ के आश्वासन पर स्थागित

सुरेश कुमार तिवारी
कहोबा चौराहा गोण्डा। बुधवार को मसकनवा विधुत उपकेंद्र पर होने वाले धरना प्रदर्शन मसकनवा जेई देवताराम के आश्वासन पर स्थागित कर दिया गया है।और उपजिलाधिकारी ने बुधवार को 5 लोगों को बुलाकर एक ज्ञापन लें लिये है। आपको बताते चलें कि मसकनवा विधुत उपकेंद्र क्षेत्र के छपिया, बगदर, भोपतपुर, मसकनवा फीडर की अघोषित बिजली कटौती व जर्जर पोल, तार, ट्रांसफार्मर बदलवाने के सम्बंध में 3 अगस्त को जिलाधिकारी गोण्डा, मध्यांचल विधुत वितरण खण्ड लखनऊ को क्षेत्र के लोगों ने एक शिकायत पत्र भेजकर 19 अगस्त को धरना प्रदर्शन करने का चेतवानी दिये थे। जिसको उच्चधिकारियों ने सज्ञान लेते हुए। मसकनवा विधुत उपकेंद्र के जेई को क्षेत्र के एडवोकेट अम्बुज तिवारी से सम्पर्क कर धरना प्रदर्शन को स्थगित करा दिया है। अम्बुज तिवारी ने बताया कि उपजिलाधिकारी मनकापुर व जेई मसकनवा ने लिखित आश्वासन दिये हैं। और उपजिलाधिकारी ने कहा था कि बुधवार को 5 लोग तहसील आकर एक ज्ञापन पुनः दे दिजिये। जो हम सब बुधवार को पुनः एक ज्ञापन सौंप दिया। जिसके सम्बन्ध में उपजिलाधिकारी ने कहा कि जो भी समस्या है।उसका जांच कराकर समस्याओं का निराकरण कराया जाएगा। वही जेई मसकनवा भी लिखित आश्वासन दिये हैं।उन्होंने कहा कि हम जल्द ही समस्यओं का निस्तारण कराएंगे। इसलिए क्षेत्र के लोगों ने धरना प्रदर्शन एक माह के लिए स्थागित कर दिया गया है। इस मौके पर सुशील पाण्डेय, मनमीत सिंह, घनश्याम पाण्डेय, रामेन्द्र यादव, दिनेश पाण्डेय, राजेश, अनिल, राहुल फराज रिज़वी आदि लोग उपस्थित रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *