Home > पूर्वी उ०प्र० > गोंडा > राष्ट्रीय महासचिव के आगमन पर कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह

राष्ट्रीय महासचिव के आगमन पर कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह

अजीजुद्दीन सिद्दीकी
मनकापुर गोंडा। 13 और 14 जनवरी को अपने गृह जनपद रहेंगे राष्ट्रीय महासचिव सर्वेश पाठक भारतीय जनता पार्टी अनुषांगिक संगठन भारतीय श्रमिक कामगार कर्मचारी महासंघ के राष्ट्रीय महासचिव बनने के बाद प्रथम आगमन पर कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह और जोर- तौर से तैयारी चल रही पूर्ण हो गई हैं कार्यकताओं से बात करने पर पता चला सर्वेश पाठक राष्ट्रीय महासचिव बनाए जाने के बाद प्रथम दौरा अपने गृह जनपद कर रहे हैं जिस की तैयारी में जुटे सर्वेश पाठक के समर्थक व संगठन के कार्यकताओं काफी उत्साहित हैं और जगह-जगह स्वागत व जलपान की पूरी तैयारियों के साथ काफी ऊर्जा से उत्साहित होकर अपने नेता के आने की प्रतीक्षा में लगे हुए हैं हमारे संवाददाता से वार्ता करने पर पता चला के कार्यक्रम की जानकारी राष्ट्रीय महासचिव सर्वेश पाठक के निजी सचिव प्रतीक पांडेय जी जानकारी दिया कि बाराबंकी से लेकर गोण्डा के प्रत्येक का स्थानों पर कार्यकर्ताओं का जनसैलाब अपने नेता के आने की प्रतीक्षा में पूरे ऊर्जा के साथ लगा हुआ है श्री पांडेय ने जानकारी देते हुए कहा की पाठक के साथ दौरे में दिल्ली प्रदेश के अध्यक्ष श्रीमान सन्तोष ठाकुर जी उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष अशोक सिंह जी कार्यक्रम का संचालन कर रही है प्रदेश की महामंत्री सुश्री शिवाजली पाण्डेय मार्ग का पूरा ब्यावरा देख रहे प्रदेश के आईटी संयोजक गौरव शर्मा व कार्यकर्ता व मंच के संचालन की जिम्मेदारी प्रदेश उपाध्यक्ष धर्मवीर शुक्ला सहित चौराहे और अपने – अपने स्थानों पर लगे कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह है प्रतीक पाण्डेय ने कार्यक्रम की पूरी तरह से विस्तृत जानकारी देते हुए कहा की कार्यकर्ता निरंतर हमारे संपर्क में बने हुए हैं और अपने नेता की आने की प्रतीक्षा में काफी उत्साहित हैं पाठक का सर्वप्रथम जनपद बाराबंकी मैं स्वागत के उपरांत उनका काफिला गोण्डा की तरफ अग्रसर होते बाराबंकी स्वागत के उपरांत रामनगर, घाघरा नदी का पुल, जरवल रोड, भभुआ बाजार, कर्नलगंज सरयू नदी के पुल, करनैलगंज बस स्टॉप, चौरी चौराहा, बालपुर बाजार, बालपुर पुल, बालपुर तिवारी पेट्रोल पंप, चौपाल सागर, पथ वालिया, दीवानी चौराहा, अम्बेडकर चौराहा जैसे विभिन्न स्थानों पर राष्ट्रीय महासचिव स्वागत के उपरांत सर्किट हाउस में पत्रकार वार्ता करेंगे उसके बाद कार्यकर्ताओं का विस्तार और संगठन की रणनीतियों पर बैठक करेंगे रात्रि विश्राम सर्किट हाउस मैं ही करने के बाद पाठक 14 जनवरी को प्रातः 8:00 बजे तरबगंज अमदही के लिए प्रस्थान करेंगे अदही पहुंचकर पाठक गरीब ,असहाय ,दिव्यांग मजदूर ,कामगारों को कंबल व साल वितरण करने के उपरांत दिल्ली प्रदेश प्रदेश अध्यक्ष संतोष ठाकुर के पैतृक निवास पर खिचड़ी सहभोज कार्यक्रम में हिस्सा लेने के उपरांत पाठक सड़क मार्ग से रगड़गंज कार्यकर्ताओं के स्वागत के साथ परसपुर स्वागत कार्यक्रम के उपरांत लखनऊ वाया जरवल वापस होंगे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *