Home > पूर्वी उ०प्र० > गोंडा > लोकतंत्र का महापर्व सकुशल हुआ सम्पन्नः

लोकतंत्र का महापर्व सकुशल हुआ सम्पन्नः

जिला संवाददाता विनोद कुमार सिंह
गोंडा। विधान सभा चुनाव 2022 के दृष्टिगत दिनांक 08.01.2022 से आदर्श आचार चुनाव संहिता लगने के पश्चात पुलिस अधीक्षक गोण्डा संतोष कुमार मिश्रा द्वारा जनपद गोण्डा में शन्तिपूर्ण ढंग से मतदान सम्पन्न करवाने हेतु लगातार पुलिस,पैरामिलिट्री फोर्स के साथ एरिया डोमनेशन किया गया। इसके साथ ही लोगो को मतदान करने हेतु जागरूक किया गया तथा बर्नेवल, क्रिटिकल मतदान केन्द्रों पर ड्रोन कैमरे से निगरानी भी कराई गयी। तथा बाह्म जनपदों में लगी पुलिस फोर्स को निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण ढंग से मतदान करवाने हेतु ब्रीफ कर बाह्म जनपदों में जनपदीय पुलिस द्वारा सकुशल चुनाव को सम्पन्न करवाया गया । दिनांक 27.02.2022 को जनपद गोण्डा में समस्त जनपदीय पुलिस पैरामिलिट्री फोर्स की मदद से चुनाव प्रक्रिया को सकुशल व शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराया गया। पुलिस अधीक्षक द्वारा मतगणना ड्यूटी में लगे पुलिस बल/पैरामिलिट्री फोर्स/महिला आरक्षियों को ब्रीफ कर पारदर्शी, निष्पक्ष शांतिपूर्ण मतगणना हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए तथा दिनांक 10.03.2022 को मतगणना स्थल नवीन गल्लामण्डी में मतगणना प्रारम्भ होने से पूर्व व मतगणना समाप्ति के बाद तक पुलिस अधीक्षक द्वारा सुरक्षा की पूर्ण जिम्मेदारी अपने कंधे पर लेेकर फोर्स को उत्साहवर्द्धन करते हुए मतगणना प्रक्रिया को शन्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न करवाया गया। जिसमें समस्त गोण्डा जनपद वासियों/मीडिया बन्धुओं,मतदान कर्मियों/जनपदीय पुलिस व पैरामिलिट्री फोर्स का अपार समर्थन मिला। पुलिस अधीक्षक गोण्डा द्वारा मतदान व मतगणना सकुशल सम्पन्न होने पर समस्त जनपद वासियों मीडिया बन्धुओं/मतदान कर्मियों,जनपदीय पुलिस व पैरामिलिट्री फोर्स को उनके योगदान हेतु सहृदय से धन्यवाद दिया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *