Home > पूर्वी उ०प्र० > गोंडा > लोगो को हो रही परेशानिया नहीं हो रही मालियो की सफाई

लोगो को हो रही परेशानिया नहीं हो रही मालियो की सफाई

मोतीगंज गोंडा। मोतीगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत ब्लॉक झंझरी के ग्राम सभा खिरई खिरवा के मजरा पिपरा सूर्यमनि गाँव में बज बजाती नालिया बयां कर रही हैं, कि इस गांँव में कितना होता है। साफ-सफाई। सफाई करने वाले 6 महीना वाह 1 वर्ष मे आते हैं, और आधी अधूरी नालियों की सफाई करके चले जाते हैं। लेकिन इस समय नालियों की नहीं हुई सफाई। बताते चलें की झंझरी ब्लॉक के ग्राम सभा खिरई खिरवा में देखने को मिला है, कि इस गाँव में सभी के घरों का पानी बहने के लिए नलिया बनवाई गई थी, लेकिन वहांँ पर मौजूद गांँव निवासी राजिंद्र ने बताया की सफाई कर्मी छ: महीनेव1वर्ष में आते हैं और ललिया की आधा अधूरी सफाई करके चले जाते हैं। बरसात खत्म हो जाने के बाद से आज तक सफाई कर्मी नलिया को साफ करने के लिए नहीं आए हैं। बज बजाती हुई नालियों में गंदगी व कूड़ा कचरा से पटा पड़ा हुआ है। इसकी देख-रेख करने वाला कोई नहीं। इसमें पैदा हो रहे मच्छरों द्वारा तमाम बीमारियां फैलने की आशंका है, गनीमत है। कि इस समय ठंडी का मौसम है।अगर गर्मी या बरसात का मौसम होता तो मच्छर के साथ-साथ कई तरह के खतरनाक कीटाणु इस गंदगी में पैदा होते, और गांँव वालों को अपनी चपेट में ले लेते।गांँव में साफ सफाई न होना तथा टूटी फूटी नालिया का सफाई ना होना,भयंकर बीमारियों को दावत दे रहा है। गांँव के कई अन्य लोगों ने भी यह आरोप लगाया कि कभी-कभार सफाई कर्मी आते हैं। और गांव में घूम कर के चले जाते हैं। इस बार तो 6 महीने हो गए, कोई सफाई कर्मी आया ही नहीं। गांँव के लोगों को यह भी पता नहीं है कि यहांँ का सफाई कर्मी कौन है। जब इसकी शिकायत ग्राम प्रधान से किया गया तब उन्होंने शिकायत तो सुन लिया लेकिन उस पर कोई ध्यान नहीं दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *