Home > पूर्वी उ०प्र० > गोंडा > पट्टे के जमीन पर कब्जे को लेकर पीड़िता ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर दिया आत्मदाह की चेतावनी

पट्टे के जमीन पर कब्जे को लेकर पीड़िता ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर दिया आत्मदाह की चेतावनी

मोतीगंज(गोण्डा)। तहसील क्षेत्र मनकापुर में आवासीय पट्टे के जमीन पर कब्जा न मिलने पर कब्जेदारो से खाली कराना तहसील प्रशासन के लिए कड़ी चुनौती बन गया है। इससे पट्टा धारक आवंटित जमीन पर कब्जा नहीं कर पा रही हैं। डीएम के आदेश के बाद दबंगों से कब्जा पंट्टा धारकों को नहीं दिलाया जा रहा है। पीड़िता आये दिन थाना तहसील के चक्कर काट कर परेशान हो गयी है।
प्रशासन के ढीले रवैये के चलते न्याय न मिलने पर पीडिता ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र भेजकर 3 दिसंबर को तहसील परिसर मनकापुर में पूरे परिवार के साथ आत्मदाह की चेतावनी दी है।
दिए हुए शिकायती पत्र में पीड़िता पराना देवी पत्नी विजयी निवासनी ग्राम पतिजिया खुर्द थाना छपिया ने अवगत करवाया है कि पट्टे की भूमि को ग्राम प्रधान प्रतिनिधि द्वारा जबरन कब्जा कर लिया गया है अौर बीते माह को पीडिता अपने दो बेटियो सुशीला व गुंजन के साथ बैठी हुई थी।तभी अब्दुल हमीद(प्रधान प्रतिनिधि)पुत्र बाले,शान अली पुत्र गुलाम मोहम्मद व इरशाद पुत्र नूर मोहम्मद द्वारा पट्टे के जमीन पर जबरदस्ती कब्जा करवा दिया गया और पट्टे के जमीन पर बने दिवाल व छप्पर सहित अन्य घरेलू सामान उठा कर पीछे तालाब में फेंक दिया। और लात घूसो से मारने पीटने लगे। पीडिता ने छपिया पुलिस से शिकायत किया लेकिन कोई सुनवाई नही हुई। उपजिलाधिकारी रमाकांत वर्मा ने बताया कि मामला संज्ञान में है। और शीघ्र ही आवासीय पट्टा की जमीन की जांच करवाकर आवश्यक कार्यवाही की जायेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *