Home > पूर्वी उ०प्र० > गोंडा > कोटेदार द्वारा गरीब लोगों को बाँटा गया, 20 किलो गेहूं एवं 15 किलो चावल

कोटेदार द्वारा गरीब लोगों को बाँटा गया, 20 किलो गेहूं एवं 15 किलो चावल

सुरेश कुमार तिवारी
कहोबा चौराहा गोंडा। झंझरी ब्लॉक के मोतीगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत, आने वाले ग्राम सभा भमैचा के कोटेदार द्वारा गरीब लोगों को बाँटा गया, 20 किलो गेहूं एवं 15 किलो चावल जो निशुल्क था। इस संवाददाता ने राशन वितरण के बारे में जानकारी किया, तब कोटेदार शिव कुमार शुक्ला के द्वारा बताया गया, कि सरकार के आदेशानुसार इस ग्राम सभा में जो इस योग्य थे, उन्हें 20 किलो गेहूं और 15 किलो चावल और 1किलो चना नि:शुल्क वितरण किया गया। कोटेदार शिव कुमार शुक्ला ने बताया कि जिनका अंतोदय कार्ड है, उनको 20 किलो गेहूं 15 किलो चावल और1किलो चना नि:शुल्क दिया जाता है। और जो पात्र गृहस्थी के अंतर्गत हैं और उनका पात्र गृहस्थी में कार्ड बना हुआ है, जॉब कार्ड या श्रम विभाग का कार्ड बना हुआ है, उस कार्ड में जिनका नाम है। उनको भी नि:शुल्क राशन दिया जाता है, उन लोगों से पैसा नहीं लिया जाता है, और 5 किलो प्रति यूनिट के हिसाब से राशन दिया जाता है। उन्होंने मौजूद लोगों को कोरोना वायरस जैसे महामारी से बचने के उपाय भी बताया। उन्होंने लोगों से अपील की, कि एक दूसरे से दूरी बनाऐं रखें तथा किसी से हाथ न मिलाएं। हमेशा हाथ साबुन से धोएं मास्क का प्रयोग करें। खुद बचे और दूसरे को भी बचाए।अपने घरों में रहे बाहर न जायें, क्योंकि कोरोना एक ऐसा वायरस है जो बेहद खतरनाक है, अगर आप बाहर नहीं जाएंगे तो कोरोना आपका कुछ नहीं बिगाड़ सकेगा। जब आप बाहर जाएंगे तभी कोरोना आपको नुकसान पहुंचाएगगा। इससे सतर्क रहें और दूसरों को भी सतर्क रहने का सलाह दें। क्योंकि इस समय पूरा देश लाँकडाउन है और जिले में धारा 144 भी लागू है। जिसे देखते हुए सभी को भीड़ इकट्ठा नहीं करनी चाहिए।लोगों से कम से कम 1 मीटर की दूरी बनाए रखें, जो हम सभी के लिए फायदेमंद है। वहीं पर जब राशन कार्ड धारक से पूछा गया, तो उन्होंने अपना नाम सावित्री देवी, शिवराज भारती निवासी तरगांव सहित दर्जनों लोगों ने बताया। जब राशन कार्ड धारको से राशन के बारे में पूछा गया, तब उन्होंने बताया की हमारा अंतोदय कार्ड बना हुआ है और मुझे 15 किलो चावल 20 किलो गेहूं कोटेदार 1 किलो चना द्वारा निशुल्क दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *