Home > अवध क्षेत्र > ए0डी0जी0 ज़ोन लखनऊ सीतापुर कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी/पुलिसअधीक्षक के साथ की बैठक

ए0डी0जी0 ज़ोन लखनऊ सीतापुर कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी/पुलिसअधीक्षक के साथ की बैठक

रिपोर्ट उत्तम सिंह /अरुण कुमार सिंहसीतापुर। ए0डी0जी0 जोन लखनऊ श्री एस0एन0 साबत महोदय ने कलेक्ट्रेट सभागार में संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक कर उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि सभी कोरोना वारियर्स अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं, और इसके लिये बधाई के पात्र हैं। हम सभी वारियर्स के लिये यह गर्व की बात है कि महामारी के इस समय में हमें देश के लिये काम करने का मौका मिल रहा हैं। उन्होंने कहा कि लाॅकडाउन के वर्तमान फेज में हम सभी के सामने सबसे बड़ी चुनौती जनता को आवश्यकतानुसार राशन एवं आवश्यक सामग्री उपलब्ध कराना है। सभी अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि जनता को किसी आवश्यक सामग्री की कोई कमी न होने पाये और यह उनके घरों पर ही उपलब्ध हो। उन्होंने रमजान को दृष्टिगत रखते हुये रोजेदारों से संबंधित सभी सामग्री उन्हें उपलब्ध कराने के भी निर्देश दिये। उन्होंने हाॅटस्पाट क्षेत्र में वितरण संबंधित जानकारी भी ली। उन्होंने सेनिटाईजेशन कार्य नियमित रूप से कराये जाने के निर्देश दिये। 

श्री साबत ने कहा कि मण्डी एवं बाजारों में भीड़ एकत्रित न होने पाये इसका विशेष ध्यान रखा जाये। जो लोग लाॅकडाउन को क्रियान्वित करने में लगे हुये है उन्हें सम्मान दें। लोगों से अपील की कि वह घरों से न निकलें एवं पुलिस और प्रशासन का सहयोग करें।

बैठक के दौरान जिलाधिकारी अखिलेश तिवारी ने अभी तक की गयी कार्यवाही के विषय में बताते हुये अवगत कराया कि जनपद में लाॅकडाउन प्रभावी रूप से लागू किया गया है। उन्होंने बताया कि लखनऊ एवं अन्य जनपदों से लगनी वाली सीमाओं पर और अधिक कड़ाई से लाॅकडाउन कराया जायेगा।

बैठक के दौरान पुलिस उपमहानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक एल0आर0 कुमार ने पुलिस विभाग द्वारा किये जा रहे कार्यों के विषय में विस्तारपूर्वक जानकारी दी तथा लाॅकडाउन की स्थिति के विषय में बताया।

इसके उपरान्त ए0डी0जी0 जोन ने कोतवाली सीतापुर में सेनिटाईजेशन कार्य एवं मेस का निरीक्षण कर व्यवस्थाएं देखीं तथा कोरोना प्रोटोकाल के अनुसार सभी सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिये।

इस अवसर पर जिलाधिकारी अखिलेश तिवारी, पुलिस उपमहानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक एल0आर0 कुमार, उपजिलाधिकारी सदर सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *