Home > पूर्वी उ०प्र० > गोंडा > खोडारे पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी

खोडारे पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी

मोहम्मद खालिद अवध की आवाज़

खोडारे गोण्डा । खोडारे पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी मोटर साइकिल की डिग्गी तोड़कर एक लाख बीस हजार रुपए चोरी करने वाला एक अभियुक्त सैतालिस हजार रुपए के साथ गिरफ्तार ।जानकारी के मुताविक
दिनांक 02.03.2021 को वादी सियाराम वर्मा पुत्र रामबोध वर्मा निवासी कुकनगर ग्रिंट खडारी हनुमानडीह थाना खोडारे जनपद गोंडा के द्वारा थाना स्थानीय पर आकर इस बाबत अभियोग पंजीकृत कराया गया था उसके द्वारा दिनांक 2.03.2021को यूनियन बैंक ब्रांच बभनान से निकाले गए ₹1,20,000 जो उसकी मोटरसाइकिल की डिग्गी में रखे हुए थे जिसे किसी अज्ञात व्यक्ति ने डॉक्टर अनिल ग्राहक सेवा केंद्र के पास आजाद नगर चौराहा कुक नगर थाना खोडारे जनपद गोंडा के पास निकाल लिए हैं इस सूचना पर प्रभारी निरीक्षक महोदय द्वारा उचित धाराओं में थाना स्थानीय पर अभियोग पंजीकृत कराया गया था तथा अभियुक्त को पकड़ने का प्रयास किया जा रहा था इस संबंध में श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद गोंडा के निर्देशन में व श्रीमान क्षेत्राधिकारी महोदय मनकापुर के निकट पर्यवेक्षण में व प्रभारी निरीक्षक महोदय के कुशल नेतृत्व में टीम गठित कर अभियुक्त को पकड़ने का प्रयास चलाया जा रही थी।इस क्रम में प्रभारी निरीक्षक महोदय मय हमराही व स्वाट टीम गोण्डा प्रभारी उ0नि0अतुल चतुर्वेदी मय हमराही के संयुक्त रूप से मुकदमा उपरोक्त में वांछित अभियुक्त की तलाश में मामूर थे।कि मुखबिर खास की निशानदेही पर आज संयुक्त टीम द्वारा प्राथमिक पाठशाला के पीछे ग्राम कोटखास थाना खोडारे से गिरफ्तार किया गया।जिसके कब्जे से चोरी के 47,000 रुपये बरामद हुए।कड़ाई से पूछताछ करने पर उसके द्वारा अपना जुर्म स्वीकार किया गया।गिरफ्तारशुदा अभियुक्त को वास्ते रिमाण्ड हेतु माननीय न्यायालय गोण्डा ले जाया जा रहा है।

500-500 के कुल 94 नोट (सैंतालीस हजार रुपये के साथ रघुनंदन बरूवार पुत्र सीताराम बरूवार निवासी छजरा थाना मोतीगंज गोण्डा का निवासी बताया ।गिरफ्तारकर्ता टीम में
प्रभारी निरक्षक खोडारे महेंद्र कुमार सिंह,
-उ0नि0अतुल चतुर्वेद (प्रभारी स्वाट टीम गोण्डा मय टीम के),
उ0नि0परशुराम सिंह।,
हे0का0झिनकू यादव,
हे0का0 श्रवण यादव मौजूद रहे।इस बाबत प्रभारी निरीक्षक खोडारे महेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि पकड़े गए अभियुक्त को माननीय न्यायालय के सामने पेश किया जाएगा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *