Home > पूर्वी उ०प्र० > गोंडा > जिलाधिकारी मार्केंडेय शाही द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बभनजोत का औचक निरीक्षण

जिलाधिकारी मार्केंडेय शाही द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बभनजोत का औचक निरीक्षण

मोहम्मद खालिद अवध की आवाज़
खोड़ारे गोण्डा। जिलाधिकारी गोण्डा मार्केंडेय शाही ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का कोविड 19 वैकिनेशन को लेकर बुधवार दोपहर किये औचक निरीक्षण ।निरीक्षण में अस्पताल कैम्पस अस्पताल में मरीज भर्ती वार्ड दवा वितरण सूची ,अस्पताल के गेट के अंदर बने शौचालय ,कोविड 19 का चल रहे वैकिनेशन सेंटर का निरीक्षण किया तथा कैम्पस की सौंन्दर्यता व मिली खामियों में सुधार हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बभनंजोत चिक्तिसाआधिकारी तरुण मौर्य को निर्देशित किया तथा 18 प्लस व 45 प्लस के लोगो को ज्याद से ज्यादा वैक्सिनेश करवाने के लिए खण्ड विकास अधिकारी बभनंजोत प्रदीप चौधरी व प्रभारी निरीक्षक छपिया व खोडारे का सहयोग लेने के लिए निर्देशित किया जिलाधिकारी गोण्डा के द्वारा दवा वितरक कक्ष के दीवाल पर लिखे दवा की संख्या के बारे में पूछने पर नही बता पाए चिक्तिसाआधिकारी बभनंजोत व फार्मशिस्ट और मीडिया व उनके परिजनों के लिए अलग कोविड 19 का वैक्सिनेशन के लिए अलग से डेस्क बनाने के लिए चिक्तिसाआधिकारी बभनंजोत को दिया निर्देश महिला आयुष चिकित्सक की नियुक्ति न होने की शिकायत पर जल्द महिला आयुष चिक्तिसक की तैनात करने का दिया आश्वासन ।इस अवसर पर छपिया प्रभारी निरीक्षक राकेश सिंह ,खोडारे प्रभारी निरीक्षक महेंद्र सिंह ,एडिशनल सीएमओ ,खण्डविकसाधिकारी बभनंजोत प्रदीप कुमार चौधरी ,चिकित्सक डॉ इम्तियाज अहमद ,प्रभारी एडियो पंचायत बभनंजोत संजय जायसवाल ,फार्मिस्ट संजय सोनी सहित समस्त स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *