Home > पूर्वी उ०प्र० > गोंडा > झंझरी ब्लाक के अंतर्गत ग्राम सभा नौबरा में पंडित दीनदयाल उपाध्याय पशु आरोग्य मेले का किया गया आयोजन ।

झंझरी ब्लाक के अंतर्गत ग्राम सभा नौबरा में पंडित दीनदयाल उपाध्याय पशु आरोग्य मेले का किया गया आयोजन ।

मोतीगंज गोंडा। झंझरी ब्लाक के अंतर्गत ग्राम सभा नौबरा में गप्पी गंज चौराहे पर पंडित दीनदयाल उपाध्याय पशु आरोग्य मेले का आयोजन किया गया।बताते चलें कि पशु चिकित्सकों की एक टीम बृहस्पतिवार को उक्त गांँव में पहुंँची, जहांँ पर लोगों को पशुओं में हो रही अनेक तरह की बीमारियों के बारे में जानकारी दी और वहांँ पर पशुओं की नि:शुल्क जांँच किया गया। जिसमें पशुओं में हो रही बीमारियों की दवा भी नि:शुल्क स्टॉल लगाकर वितरित किया गया। झंझरी ब्लॉक के अन्तर्गत पशु चिकित्सा केंद्र काजी देवर के डॉक्टर बी एस एस पटेल, डॉक्टर के के कबीर, डॉक्टर मदन मुरारी पटेल, डॉ रविंद्र, डॉ जे पी कुशवाहा ने मौजूद पशुपालकों को बताया, कि जहांँ पर पशु बांँधी जाती हैं वहांँ की साफ-सफाई और उनके चारे को साफ सुथरा रखें, जिससे बीमारियों से उन्हें बचाया जा सके। वहीं पर डॉक्टरों की टीम ने वहांँ मौजूद पशुपालकों से बताया कि अगर किसी की पशु गर्भधारण न करती हो तथा जो भी पशु बीमारी की स्थिति में हो उन्हें पशुपालक लाकर यहांँ पर दिखाऐं।उसके बाद सैकड़ों पशुपालक अपनी-अपनी पशुओं को लाकर नि:शुल्क इलाज कराया तथा डॉक्टरों द्वारा दिए गए दवा को भी पशुओं को खिलाया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *