Home > पूर्वी उ०प्र० > गोंडा > बाल दिवस पर उमेश शुक्ल ने कॉलेज को भेंट किया ग्रास कटर मशीन

बाल दिवस पर उमेश शुक्ल ने कॉलेज को भेंट किया ग्रास कटर मशीन

मोतीगंज गोण्डा। बाल दिवस के अवसर पर लाल बहादुर शास्त्री महाविद्यालय के छात्रसंघ अध्यक्ष उमेश शुक्ला ने ग्रास कटर मशीन महाविद्यालय प्राचार्य को भेंट किया।
प्रधानमंत्री स्वच्छता मिशन से प्रेरणा लेते हुए उमेश शुक्ला ने महाविद्यालय को 1 ग्रास कटर मशीन भेंट किया। छात्रसंघ अध्यक्ष उमेश शुक्ला पूर्व में भी महाविद्यालय में स्वच्छता और अनुशासन के प्रति सदैव तत्पर रहे हैं महाविद्यालय के सौंदर्यीकरण के लिए इसके पूर्व में उन्होंने महाविद्यालय को 50 गमले और पौधे प्रदान किए थे। इस अवसर पर उन्होंने यह संकल्प भी लिया कि महाविद्यालय के विकास के लिए मैं सदैव तत्पर रहूंगा। देवीपाटन मंडल का यह मात्र एक महाविद्यालय है जहां के अध्ययन- अध्यापन की मिसाल दी जाती है।
प्राचार्य डॉ० वन्दना सारस्वत ने कहा कि यह कार्य अन्य छात्रों के लिए अनुकरणीय है, यह महाविद्यालय छात्रों का है इसलिए महाविद्यालय में अध्ययन- अध्यापन का माहौल बने एवं महाविद्यालय स्वच्छ एवं सुंदर बने इसके लिए छात्रों को सकारात्मक रूप से इसी प्रकार आगे आना होगा। मुख्य नियंता डॉ जितेन्द्र सिंह ने कहा कि यह महाविद्यालय पूर्व प्रधानमंत्री श्री लाल बहादुर शास्त्री के नाम पर स्थापित है और शास्त्री जी ने जिस सादगी और तन्मयता से देश की सेवा की उसी प्रकार महाविद्यालय के विकास के लिए छात्र-प्रतिनिधित्व को भी आगे आना होगा।
मीडिया प्रभारी डॉ शैलेंद्र नाथ मिश्र ने कहा अध्यक्ष का यह कार्य अन्य छात्रों के लिए अनुकरणीय और सराहनीय है। निश्चय ही ऐसे प्रयासों से महाविद्यालय स्वच्छ सुंदर और श्रेष्ठ बनेगा।
इस अवसर पर पूर्व प्राचार्य डॉ डीके गुप्ता, डॉ राम समुझ सिंह,डॉ जे बी पाल डॉ श्रवण श्रीवास्तव, डॉ० संतोष श्रीवास्तव, डॉ शिवशरण शुक्ला, डॉ मंशाराम वर्मा, डॉ अरुण प्रताप सिंह, डॉ जयशंकर तिवारी, डॉ लोहंस कल्याणी, डॉ राजीव कुमार अग्रवाल, डॉ० पुष्यमित्र मिश्र, डॉ० नीरज यादव, शरद पाठक सहित अन्य छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *