Home > पूर्वी उ०प्र० > फोरवीलर ने मरी दो महिलाओ को टक्कर मौके पर हुई मौत

फोरवीलर ने मरी दो महिलाओ को टक्कर मौके पर हुई मौत

मऊ-मधुबन थाना क्षेत्र के मधुबन-मझवारा शहीद मार्ग स्थित तिनहरी चट्टी के समीप बुधवार की दोपहर सवा एक बजे अनियंत्रत स्कार्पियो ने दो राहगीर महिलाओं को टक्कर मार सड़क के किनारे झाड़ी में पलट गयी। दुर्घटना में एक महिला की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी। जबकि एक ने अस्पताल में ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया। वहीं दुर्घटना देख पलटे वाहन में सवार भाग निकले। हादसे में दोनों महिला की मौत की खबर लगते ही परिजनों में कोहराम मच गया। रोते-बिलखते परिजन मौके पर पहुंच गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। थाना क्षेत्र के मंझरिया केशवपुर सुल्तानीपुर गांव निवासी विद्यावती देवी (55) पत्नी रामअवध व प्रभावती देवी (32) पत्नी अवधेश बुधवार की दोपहर किसी कार्यवश नंदौर बाजार गयी हुई थी। वापस लौटते समय तिनहरी चट्टी के समीप सड़क किनारे पैदल आ रही थी। इसी बीच मधुबन की ओर से मझवारा की तरफ आ रही तेज रफ्तार स्कार्पियो जीप अनियंत्रित होकर राहगीर महिलाओं को जबरदस्त ठोकर मार सड़क के किनारे झाड़ी में पलट गयी। दुर्घटना के दौरान विद्यावती देवी की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जबकि दूसरी गंभीर रूप से घायल महिला प्रभावती देवी को मौके पर पहुंची डायल यूपी 100 पुलिस ने उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र फतहपुर मंडाव लायी। जहां उसे देख चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। हादसे में दोनों महिला की मौत की खबर लगते ही जहां पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई। वहीं परिजनों में कोहराम मच गया। जो जहां था मौत की सूचना मिलते ही मौके पर रोते-बिलखते पहुंच गए। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। वहीं दुर्घटनाग्रस्त वाहन में सवार लोग मौके से भाग निकले। स्कूटी पलटने से सवार वृद्ध घायल मधुबन(मऊ)-स्थानीय थाना क्षेत्र के दुबारी-मधुबन मार्ग स्थित खरगीपुर मोड़ के समीप बुधवार की सुबह सवा आठ बजे अनियंत्रित स्कूटी सड़क पर पलट गई। इसमें स्कूटी सवार वृद्ध गंभीर रूप से घायल हो गया। लोगों ने उसे उपचार के मधुबन ले गए। जहां पैर में फैक्चर होने से जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। थाना क्षेत्र के खरगीपुर गांव निवासी श्रीराम यादव (66) बुधवार की सुबह सवा आठ बजे किसी कार्यवश स्कूटी से मधुबन के लिए निकले। जैसे ही गांव के मोड़ पर पहुंचे कि अचानक स्कूटी अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई। दुर्घटना देख आस-पास के लोग बचाव में आ गए। घायल वृद्ध को उपचार के लिए मधुबन लाया गया। जहां पैर टूटने को लेकर चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद मऊ भेज दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *