Home > पूर्वी उ०प्र० > गोंडा > इंटर कालेज के शिक्षकों ने काली पट्टी बांधकर विरोध जताया। गलत समय सारणी को लेकर किया विरोध।

इंटर कालेज के शिक्षकों ने काली पट्टी बांधकर विरोध जताया। गलत समय सारणी को लेकर किया विरोध।

मनकापुर गोंडा। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के आह्वान पर गुरुवार को विद्यानगर किसान इंटर कालेज के शिक्षकों ने, प्रधानाचार्य राधा मोहन पांडे की अगुवाई में काली पट्टी बांधकर विरोध जताया।
आरोप लगाया कि शासन की गलत नीतियों के कारण सुबह आठ बजे से साढ़े चार बजे तक पठन पाठन कराना शिक्षकों के लिए मुश्किल है। संघ के आह्वान पर 16 से 24 अगस्त तक काली पट्टी बांधकर विरोध जताने का निर्णय लिया। जिला मंत्री माध्यमिक शिक्षक संघ के राधामोहन पाण्डेय ने कहा सरकार के अव्यवहारिक फरमान से शिक्षकों की परेशानी बढ़ गयी है। शासन की नई समय सारिणी के अनुसार शिक्षकों को सुबह सात बजे घर से निकलना होगा। शाम पांच बजे तक विद्यालय में रहना होगा। जो माध्यमिक शिक्षक एक्ट के विरुद्ध है। सरकार ने यह आदेश जारी कर एक्ट का उल्लंधन किया है। अंत में शिक्षकों ने सरकार से समय सारिणी में संशोधन की मांग की। चेताया मांगों को गंभीरता से नहीं लिया गया तो सरकार के खिलाफ शिक्षक आंदोलन तेज करेंगे। बाल्मिक प्रसाद, तिलकराम वर्मा, घनश्याम ओझा, संदीप कुमार, जितेंद्र कुमार सोनी, गोपालकृष्ण पांडे, संतोष कुमार गुप्ता, प्रिय शंकर मिश्रा, लवकुश मिश्रा, मनोज वर्मा, उमेश पांडे सहित अन्य उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *