Home > पूर्वी उ०प्र० > गोंडा > समाजवादी सेवा अभियान के अंतर्गत गड्ढे में तब्दील सड़क का मरम्मती करण का कार्य शुरू कराया

समाजवादी सेवा अभियान के अंतर्गत गड्ढे में तब्दील सड़क का मरम्मती करण का कार्य शुरू कराया

सुरेश कुमार तिवारी
कहोबा चौराहा गोंडा। समाजवादी सेवा अभियान के अंतर्गत विधानसभा सदर गोंडा के सबसे महत्वपूर्ण सड़क जोकि भयंकर जर्जर हो चुकी विद्यानगर नौबरा बरुआ सीहागांव सोनबरसा और सालपुर तक जोड़ने वाली सड़क जिस पर आए दिन दुर्घटना होती रहती है। लगभग चालीस गांव के किसान भाइयों की गन्ने की ट्राली इसी मार्ग से गुजरती है जोकि निकल पाना असंभव था किसानों के मांग पर और उनका हित देखते हुए किसान नेता शैलेंद्र सिंह बब्बू सिंह विसेन ने अपने निजी खर्चे से और स्थानीय किसान भाइयों के सहयोग से इस सड़क को मरम्मत कराने का संकल्प लिया रविवार को उसी के तहत जेसीबी और मटेरियल ट्रैक्टर ट्रालीयो से भरकर सड़क मरम्मत का कार्य प्रारंभ किया गया। जिससे स्थानीय किसान भाइयों मे उत्साह एवं खुशी की लहर दिखी शैलेंद्र सिंह बब्बू सिंह बिसेन ने किसान भाइयों को संबोधित करते हुए कहा की मौजूदा भाजपा सरकार और उसके जनप्रतिनिधि सिर्फ कार्यक्रम का आयोजन करके गाजा बाजा के साथ जनता को भ्रमित एवं गुमराह करने का काम करते हैं। पूरे विधानसभा सदर की एक भी महत्वपूर्ण सड़क जिस पर किसान मजदूर दैनिक जीवन में चलते हैं। वह सब जर्जर एवं गड्ढे में तब्दील हो चुकी है जिसका परिणाम आने वाली 2022 के विधानसभा चुनाव में भुगतना पड़ेगा उपस्थित किसान श्री बब्बन पांडे जी ने इस महाअभियान को एक शानदार प्रयास बताया उपस्थित किसान श्री शिव बहादुर दुबे जी एवं श्री पप्पू बाबा जी ने बताया कि इस प्रयास से लगभग चालीसगांव को फायदा मिलेगा पूर्व प्रधान श्री पवन जयसवाल जी ने श्रमदान करके इस प्रयास में सहयोग किया उपस्थित पूर्व प्रधान श्री दद्दू सिंह जी एवं श्री संतोष सिंह जी ने बब्बू सिंह बिसेन को किसानों का सच्चा हितैषी एवं दुख दर्द समझने वाला नेता बताया प्रमुख रूप से प्रवेश खान सीहागावं गांव इदरीश चाचा सिहा गांव दिलीप सिंह जी राजेश वर्मा श्री भुज्जू वर्मा जीनौवरा अनिरुद्ध यादव श्री राजू अंसारी जी श्री राजेश वर्मा श्री संतोष भारती श्री राकेश कुमार चौहान श्री इरफान श्री सर्वेश सिंह श्री शुभम शुक्ला श्री पिंटू तिवारी जी श्री नवीन मिश्रा जी श्री राजेंद्र शुक्ला जी श्री मस्तराम वर्मा जी श्री दयानंद जी श्री भग्गू चौहान पूर्व प्रधान भुज्जू वर्मा जी सहित सैकड़ों स्थानीय किसान भाइयों ने इस महा अभियान में श्रमदान करके कार्य प्रारंभ करवाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *