Home > पूर्वी उ०प्र० > गोंडा > हिंदी दिवस की मधुर बेला पर मंगलवार की शाम स्वामी विवेकानंद इंटर कॉलेज मैं काव्य संध्या का हुआ आयोजन

हिंदी दिवस की मधुर बेला पर मंगलवार की शाम स्वामी विवेकानंद इंटर कॉलेज मैं काव्य संध्या का हुआ आयोजन

सुरेश कुमार तिवारी
कहोबा चौराहा गोंडा। हिंदी दिवस की मधुर बेला पर मंगलवार की शाम स्वामी विवेकानंद इंटर कॉलेज मनकापुर में काव्य संध्या का आयोजन वरिष्ठ साहित्यकार एवं प्रसिद्ध कवि डॉक्टर सतीश आर्य की अध्यक्षता में आयोजित की गई । कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ कवि/ शिक्षक ईश्वर चंद्र मेंहदावली ने किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गुजरात से पधारे प्रसिद्ध कवि सुधांशु भूषण वर्मा ने सर्वप्रथम मां सरस्वती के चित्र पर फूल माला अर्पण कर व दीप प्रज्वलित कर मां सरस्वती की वंदना करते हुए काव्य पाठ का शुभारंभ किया । उन्होंने हिंदी को प्रणाम करते हुए अपनी रचनाओं को प्रस्तुत करते हुए पढ़ा कि- हवा बही है बादल छाया, झड़ी लगी है हिंदी की । काले अंग्रेजों ने भैया किस्मत फोड़ी हिंदी की । प्राचार्य व कवि पंडित राम हौसला शर्मा ने हिंदी को राष्ट्रभाषा बताते हुए पढ़ा – हिंदी हमारे देश की भाषा महान है । हिंदी हमारी हिंदी हम सबकी जान है । कवि आर के नारद ने हिंदी की महिमा गाते हुए पढ़ा- सातों स्वरों में हिंदी सजधज के संवरती। ढोलक तथा तबले पर हिंदी है थिरकती। कवि एंव मीडिया प्रभारी राम लखन वर्मा ने हिंदी की रचना कुछ इस प्रकार पढ़ी- हिंदी भाषा सीखिए, बढ़ा लीजिए ज्ञान। हिंदी से ही हो रही, भारत की पहचान।। कवि व शिक्षक ईश्वरचंद मेंहदावली ने देशवासियों से हिंदी को आगे लाने के लिए पढ़ा- हिंदी से ही देश को सजाना चाहिए। सबमें हिंदी प्रेम को जगाना चाहिए।। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे वरिष्ठ साहित्यकार एंव प्रसिद्ध कवि डॉ सतीश आर्य ने पढ़ा- ‘रेणुका’ की छवि में छिटकी, रसवंती में मानो भिगोई हुई। अज्ञेय की नूतन व्यंजना में, मधु शब्द की सैया पर सोई हुई है।। नागा गजानन नागर के मृदु, प्राणों में जैसे पिरोई हुई है। धूमिल के हर आखर में लगती, मानो दूध की धोई हुई है।। इसके अलावा कवि डॉ धीरज श्रीवास्तव, कवियत्री इशरत सुल्ताना, कवि चंद्रगत भारती, उमा शंकर दुबे, उमाकांत कुशवाहा, राजेश मिश्रा, कवि व एडवोकेट केदारनाथ मिश्रा आदि ने भी हिंदी को समर्पित रचनाएं पढ़ी। कार्यक्रम के अंत में विवेकानंद इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य सर्वेश भट्ट ने आए हुए सभी लोगों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *