Home > पूर्वी उ०प्र० > गोंडा > ग्राम प्रधान के द्वारा कराए गए कार्यों से असंतुष्ट सियाराम वर्मा व राम शंकर वर्मा वर्मा ने

ग्राम प्रधान के द्वारा कराए गए कार्यों से असंतुष्ट सियाराम वर्मा व राम शंकर वर्मा वर्मा ने

ग्राम प्रधान के खिलाफ जांच के संबंध में मुख्यमंत्री सहित जिले के उच्च अधिकारियों को दिया प्रार्थना पत्र

सुरेश कुमार aतिवारी
कहोबा चौराहा गोंडा।झंझरी ब्लॉक के अंतर्गत आने वाले ग्राम सभा नौबरा में, ग्राम प्रधान द्वारा कराए गए विकासकार्यों से ग्राम सभा के निवासी ने आरोप लगाया है। कि ग्राम प्रधान द्वारा मनरेगा के अंतर्गत आने वाली धनराशि, ग्राम प्रधान बिना कार्य कराए हुए झूठा कार्य दिखाकर मनरेगा का धन निकाल लेते हैं। ग्राम वासियों में सियाराम वर्मा, पाटन दीन कनौजिया, पप्पू पांडे, रामशंकर वर्मा, मलहू कनौजिया रामचरन हरिराम कनौजिया सोमई भारती सहित दर्जनों लोगों ने आरोप लगाते हुए बताया। कि राज्य वित्त आयोग के अंतर्गत न तो तालाब में पानी भराया गया है, न तो सोलर लाईट लगवाया गया है। और ग्राम सभा में लगा इंडिया मार्का हैण्डपम्प का मरम्त नहीं कराया गया है। पंचायत भवन में स्ट्रीट लाइट भी नही लगवाया गया है। कुल मिलाकर पंचायत भवन दिखावा साबित हो रहा है। उक्त ग्रामवासियों ने बताया की पूर्व प्रधान द्वारा कराये गये कार्यो पर ही ग्राम प्रधान द्वारा, उसी पर दोबारा खडंजा दिखाकर, पैसा निकाल लिया गया है। जिससे नाराज ग्राम वासी ने मुख्य विकास अधिकारी गोण्डा से प्रधान द्वारा कराये गये विकासकार्यो की जांचकर कार्यवाही करने के सम्बन्ध में मांग पत्र प्रधानमंत्री,मुख्यमंत्री, जिला अधिकारी, एस डी एम सहित अन्य अधिकारियों को दिया। सियाराम का कहना है जांच के बारे में एसडीएम से किया गया तब उन्होंने बताया की जांच की तहरीर थाने पर भेज दिया गया है ढाई माह बीत जाने के बाद ग्राम प्रधान के खिलाफ जांच ठंडे बस्ते में।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *